TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: तीन दिवसीय द्वाबा महोत्सव का विधायक गणेश ने किया उद्घाटन, लोक कला संस्कृति की रहेगी धूम
Sant Kabir Nagar News: तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का स्थानीय विधायक गणेश चौहान डीएम और एसपी ने चैयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया।
Sant Kabir Nagar News: "पूरे विश्व को सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले संतकबीरनगर जिले में मगहर महोत्सव के बाद अब एक और महोत्सव "द्वाबा महोत्सव" का आज भव्य आगाज हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का स्थानीय विधायक गणेश चौहान डीएम और एसपी ने चैयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया।
जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के मानसिंह बाग में आयोजित इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा बढ़ाने और लोक संस्कृति की विरासत को दूर तलक तक पहुंचना ही है। स्थानीय खेल खिलाड़ियों की बाहुबल से सभी को वाकिफ कराने के साथ देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने की योजना के तहत स्थानीय चेयरमैन प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ बीजेपी नेता नीलमणि के प्रयास से आयोजित इस महोत्सव में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के नामी कलाकारों के साथ बॉलीवुड के जाने माने कलाकार, लोकगीत कलाकार, लोक नृत्य कलाकार, स्कूली बच्चे, और नामी गिरामी शायर महोत्सव के मंच से तीन दिनों तक लोगों का मनोरंजन करते दिखेंगे।
आपको बता दें कि द्वाबा महोत्सव के आगाज ने इस क्षेत्र को अब एक नई पहचान दी है, पिछड़ेपन, बाढ़ और सूखे की चपेट में रहने वाला यह इलाका अभी तक इस तरह के आयोजनों से बंचित चल रहा था लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीलमणि के प्रयासों पर योगी सरकार ने मुहर लगाते हुए पर्यटन विभाग को महोत्सव कराने की जब हरी झंडी दी तब पर्यटन विभाग ने महोत्सव आयोजन के लिए 20 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत किया जिसके बाद महोत्सव की तैयारियां तेजी से हुई और आज इसका भव्य आगाज हुआ। होगा।
द्वाबा क्षेत्र के पिछड़ेपन की पहचान से इतर इस महोत्सव की रंगीन शाम और नामी कलाकारों की सुर लहरियों की गूंज पूरे द्वाबा क्षेत्र को जहां मंत्र मुग्ध कर गई वहीं महोत्सव के मंच से यहां की लोक संस्कृति के दर्शन भी हुए।। स्थानीय कलाकारों से लेकर देश के मशहूर अदाकारों की उपस्थिति महोत्सव की शोभा में चार चांद लगाती नजर आई। तीन दिवसीय इस द्वाबा महोत्सव में मनोरंजन के विभिन्न रूपों के रंग तो दिखें ही इसके साथ ही द्वाबा की उपजाऊ मिट्टी में फसल रूपी सोना उगाने वाले किसानों की मौजूदगी से यह मंच भी गौरावान्वित हुआ है।
यह कलाकार महोत्सव में लगाएंगे चार चांद द्वाबा महोत्सव में जहां पहले दिन भोजपुरी गायिका शिल्पी राज कार्यक्रम में चार चांद लगाएगी दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता और भोजपुरी गायक ओमप्रकाश दीवाना द्वारा टीम के साथ भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति की जाएगी 3:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया जाएगा। शाम को मुशायरा और कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा वही महोत्सव में कई भजन गायक के साथ साथ आतशी त्रिपाठी और गुलसन सक्सेना भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति करेंगे।