TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: ब्लाक प्रमुख की दबंगई, पीड़ित के जमीन पर किया अवैध कब्जा, अफसर मौन
Sant Kabir Nagar News: राम मिलन द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने के लिए उप जिलाधिकारी तहसील धनघटा समेत विभिन्न अफसरों को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन भाजपा नेता के आर्थिक व राजनैतिक प्रभाव में आजतक कोई कार्यवाही नहीं किया गया न ही अवैध कब्जा हटवाया गया।
Sant Kabir Nagar News: पौली के ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राम मिलन यादव पर एक अनुसूचित जाति वृद्ध व्यक्ति ने सीएम, मुख्य सचिव, मण्डलायुक्त बस्ती, जिलाधिकारी को ईमेल पंजीकृत डाक से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर उसके बैनामे की जमीन पर सत्ता एवं दबंगई, गुण्डई के बल पर जबरन किये गये अवैध कब्जे को हटवाकर कब्जा दिलाकर ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराये जाने की मांग किया है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील धनघटा के राजस्व गाँव पारासीर निवासी वीपत पुत्र रामजस ग्राम-पारासीर ने सीएम, मुख्य सचिव, मण्डलायुक्त बस्ती, जिलाधिकारी को भेजे गये शिकायती पत्र में लिखा है कि वह अनुसूचित जाति का धोबी है शान्ति प्रिय गरीब लाचार एवं कमजोर व्यक्ति हैं। कपड़ा धोकर प्रेस कर अपने परिवार की जीविका चलाता है।
उसकी आर्थिक स्तिथि दयनीय है। 14 मार्च 1985 को जगन्नाथ पुत्र निर्भय ग्राम- पारासीर से ग्राम- पारासीर स्थित रेशमा के मकान अराजी नम्बर-149 के बगल में बैनाम लिया है। जिसकी लम्बाई उत्तर दक्षिण 13 कट्ठा, पूरब पश्चिम सवा 3 कट्ठा है। जिसकी चौहद्दी पूरब खलिहान, पश्चिम श्रीमती रेशमा का मकान, दक्षिण सड़क आम, उत्तर राम जानकी रोड है। दस्तावेज में यह अंकित है। रेशमा के मकान अराजी नम्बर-149 के बगल में बैनामा सुदा भूमि पर पौली ब्लाक के मनबढ़ दबंग ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता राम मिलन यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी- ग्राम- घोरहट महुली सत्ता व दबंगई गुण्डई के बल पर जबरन कब्जा कर लिए है।
अवैध कब्जा हटाने को कहने पर राम मिलन यादव उसे भद्दी-भद्दी जाति सूचक गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित वीपत ने लिखा है कि बैनामा सुदा ज़मीन पर कब्जा करने का कोई कानूनी अधिकार ब्लाक प्रमुख को नहीं है और न ही उसके जमीन से राम मिलन यादव का कोई वास्ता सरोकार है। राम मिलन द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने के उप जिलाधिकारी तहसील धनघटा, तहसील दिवस एवं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख राम मिलन यादव के आर्थिक व राजनैतिक प्रभाव में आजतक कोई कार्यवाही नहीं किया गया न ही अवैध कब्जा हटवाया गया। ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता तहसील धनघटा के ग्राम- पारासीर स्थित रेशमा के मकान अराजी नम्बर-149 के बगल में बैनामे की जमीन पर सत्ता एवं दबंगई, गुण्डई के बल पर जबरन किये गये अवैध कब्जे को शीघ्रातिशीघ्र हटवाते हुए उसे कब्जा दिलाने व ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराने की मांग किया है।