TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: राजभर समाज से मिलने जा रहे सपा नेताओं से पुलिस की झड़प, जानें पूरा मामला
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में होली के दिन दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट और आगजनी की घटना को लेकर अब सियासत तेज हो गई है।
राजभर समाज से मिलने जा रहे सपा नेताओं से पुलिस की झड़प (Photo- Social Media)
Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले कर्री गांव में होली के दिन डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था, जहां पर खूनी संघर्ष हो गया था। मामले में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिसको लेकर सियासत तेज हुई थी जहां राजभर समाज के नेता भारतीय जनता पार्टी के सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं तो वहीं लगातार सियासत जारी है घटना में आज राजभर समाज के एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
संतकबीरनगर जिले में होली के दिन दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट और आगजनी की घटना को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। इस घटना में जहां उपद्रवियों ने 20 घरों को आग के हवाले कर दिया था वहीं दर्जन भर से अधिक लोगों को मारपीट कर घायल कर दिए थे।
पुलिस ने उन्हें डाक बंगले में ही रोक लिया
मारपीट में घायल आज जब एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मृत्यु हुई तब इसकी जानकारी होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल शहर कोतवाली क्षेत्र के करी गांव में जब जाना चाहा तब पुलिस ने उन्हें डाक बंगले में ही रोक लिया। गांव में जाकर पीड़ितों से मिलने और मृतक परिवार के साथ अन्य पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने जा रहे सपा के प्रतिनिधि मंडल को जब पुलिस ने रोका तब डाक बंगले में ही पुलिस के साथ सपाइयों ने झड़प की। पुलिस द्वारा रोके जाने से आक्रोशित सपाइयों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
बिना परिवार वाले, परिवार वालों का दर्द क्या समझेंगे
वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से नाराज सपा के पूर्व एम एल सी संतोष यादव सनी, स्थानीय सांसद पप्पू निषाद और अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर विधान सभा क्षेत्र के सपा विधायक राम अचल राजभर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व एम एल सी संतोष यादव सनी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि UP में PDA वर्ग का उत्पीड़न कर रही है सरकार। उन्होंने प्रदेश हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए PM और CM पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बिना परिवार वाले है वो लोग परिवार वालों का दर्द क्या समझेंगे।
वहीं सांसद पप्पू निषाद ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में गरीबों का शोषण हो रहा है, गरीबों की आजादी छीनी जा रही है। सांसद ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा। वहीं अम्बेडकरनगर के अकबरपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक राम अचल राजभर ने करी गांव में हुई घटना को सदन में उठाने की कही बात!