×

Sant Kabir Nagar News: सेल्स मैन से लूट मामले में फरार बादमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Sant Kabir Nagar News: आज सुबह करीब 5:15 बजे पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है। पुलिस ने लुटेरों के पास दो लाख 52 हजार कैश, पिस्टल, तमंचा और एक बाइक बरामद किया है।

Amit Pandey
Published on: 11 Feb 2025 10:48 AM IST
Sant Kabir Nagar News: सेल्स मैन से लूट मामले में फरार बादमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार
X

बादमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़   (photo: social media )

Sant Kabir Nagar News: यूपी पुलिस का ऑपरेशन लँगड़ा जारी है। संतकबीरनगर जिले में आज सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में दो लुटरों को गिरफ्तार किया है। लुटरों से मुठभेड़ के दौरान एक लुटरे को पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों लुटेरों ने 1 फरवरी को एक मोबाइल सेल्स मैन से बेलहर थाना क्षेत्र के निघुरी के पास 6 लाख की लूट कर घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। इस मामले में एसओ को सस्पेंड कर दिया गया था। पुलिस को इन लुटेरों की सरगर्मी से तलाश थी।

आज सुबह करीब 5:15 बजे पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है। पुलिस ने लुटेरों के पास दो लाख 52 हजार कैश, पिस्टल, तमंचा और एक बाइक बरामद किया है। दोनों बदमाश सिद्धार्थनगर जिसे के रहने वाले हैं। मुठभेड़ में घायल नसीम नाम के एक लुटरे को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।

दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

आपको बता दे जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में दुर्गजोत रुधौली मार्ग पर अमरडोभा के पास मंगलवार की भोर में लूट के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के घुटने पर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से 2.52 लाख रुपए कैश बरामद हुए, साथ में एक पिस्टल, एक कट्टा व एक बाइक भी बरामद हुई है। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों बदमाश सिद्धार्थनगर जिले के बताए जा रहे हैं।


एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया पुलिस दुर्गजोत रुधौली मार्ग पर अमरडोभा के पास दो बदमाशों के बारे में सूचना मिली। इस पर लगभग साढ़े पांच बजे भोर में पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की एक बदमाश के बाएं पैर के घुटने में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान नसीम के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान अताउर्रहमान के रूप में हुई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। बदमशों के पास से दो लाख 52 हजार रुपए नगद, एक पिस्टल 32 बोर व एक तमंचा 315 बोर व एक बाइक बरामद हुई। सूचना मिलने पर एसपी सत्यजीत गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story