×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sant Kabir Nagar News: सात लोगों के खाते से साइबर फ्रॉड के जरिए हड़पे गये 6,70,624 रुपए, साइबर सेल ने कराए वापस

Sant Kabir Nagar News: साइबर सेल ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 07 व्यक्तियों के खाते से साइबर फ्रॉड के माध्य़म से निकाले गये 6,70,624 रुपए वापस कराए गए हैं।

Amit Pandey
Published on: 24 July 2024 2:31 PM IST
Sant Kabir Nagar News
X

वापस कराए गए पैसे। (Pic: Newstrack)

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले के साइबर सेल के मदद से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है साइबर फ्रॉड का शिकार हुए सात लोगों का पैसा पुलिस ने उनके खाते में वापस कराया तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी। आपको बता दें कि जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम व साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर थाना निर्माण कराया गया है। त्वरित कार्यवाही करते हुए 07 व्यक्तियों के खाते से साइबर फ्रॉड के माध्य़म से निकाले गये 6,70,624 रुपए वापस कराए गए हैं।

इन लोगों के साथ हुआ था साइबर फ्रॉड

आवेदक पीड़ित रहमुल्लाह खान निवासी बंजरिया रोड खलीलाबाद द्वारा 4,10,000 रूपया, गंगाराम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गरथवलिया थाना खलीलबाद द्वारा 81,587 रूपया, उ0नि0 संजय राय निवासी रिजर्व पुलिस लाइन संतकबीरनगर द्वारा 94,539 रूपया, शफीउल्लाह पुत्र वाजिद अली निवासी सौरहा थाना बखिरा द्वारा 33998.52 रूपया, विशाल कुमार मौर्या पुत्र रामकिशुन मौर्या निवासी चौरी पोस्ट उतरावल थाना खलीलाबाद द्वारा 10,000 रूपया, नीरज पाण्डेय निवासी नियर गैस गोदाम खलीलाबाद थाना खलीलाबाद द्वारा 30,000 रूपया, सूर्यभान निवासी गौरा थाना धनघटा द्वारा 10,000 रूपया साइबर फ्राड के माध्यम से कुल 6,70,624 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालने के संबंध में विभिन्न तिथियो में शिकायत किया गया था।

इतने पैसे मिले वापस

जिस पर साइबर थाना संतकबीरनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी/ पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर पीड़ितों के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया। जिसमें टीम द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए उपरोक्त आवेदक/पीड़ित रहमुल्लाह खान निवासी बंजरिया रोड खलीलाबाद का 4,10,000 रूपया, गंगाराम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गरथवलिया थाना खलीलबाद का 81,587 रूपया, उ0नि0 संजय राय निवासी रिजर्व पुलिस लाइन संतकबीरनगर का 94,539 रूपया, शफीउल्लाह पुत्र वाजिद अली निवासी सौरहा थाना बखिरा का 33998.52 रूपया, विशाल कुमार मौर्या पुत्र रामकिशुन मौर्या निवासी चौरी पोस्ट उतरावल थाना खलीलाबाद का 10,000 रूपया, नीरज पाण्डेय निवासी नियर गैस गोदाम खलीलाबाद थाना खलीलाबाद का 30,000 रूपया, सूर्यभान निवासी गौरा थाना धनघटा का 10,000 रूपया कुल 6,70,624रुपये रुपया विभिन्न तिथियो में वापस कराये गये।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story