×

Sant Kabir Nagar News: बड़े बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग की कड़ी कार्रवाई, 300 से अधिक कनेक्शन काटे गये

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में विद्युत विभाग ने बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बकाया बिल का भुगतान करने का एक अवसर दिया गया है, ताकि उनके कनेक्शन काटने से बचा जा सके।

Amit Pandey
Published on: 11 Jan 2025 8:50 PM IST
Electricity dept cuts 300+ connections, strict action against defaulters
X

Electricity dept cuts 300+ connections, strict action against defaulters (Photo: Social Media)

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में विद्युत विभाग ने बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बकाया बिल का भुगतान करने का एक अवसर दिया गया है, ताकि उनके कनेक्शन काटने से बचा जा सके। हालांकि, इसके बावजूद कई उपभोक्ताओं ने अपनी देनदारी का भुगतान नहीं किया। इस पर विद्युत विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए हैं।

चला वृहद अभियान

विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमित सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मोती चौक, गोरखल, बरदहिया, गोला बाजार, बजरिया और नेदुला में 39 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। इसके साथ ही, अवर अभियंता मिथिलेश शाह ने बगहिया, मैलानी और सरौली क्षेत्रों में 43 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए। विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र में कार्रवाई की और भागीरथी प्रसाद और भानू प्रताप द्वारा मिलकर 61 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा। हरिहरपुर विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियंता सुनील यादव और चन्द्रभूषण ने 71 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए। वहीं, हैंसर और मोलनापुर उपकेन्द्र के अभियंता रामकरन और फरमानअली ने 56 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। धनघटा, पौली और चौरीकला क्षेत्रों में अजय चौरसिया और रवीन्द्रनाथ ने 48 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे।

कार्रवाई से मचा हड़कंप

इन कार्यवाहियों के परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और उपभोक्ता अपने बकाए बिलों का भुगतान करने के लिए सक्रिय हो गए। ठंड के मौसम में भी विद्युत विभाग अपना कर्तव्य निभा रहा है। अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने उपभोक्ताओं से शीघ्र बकाया बिल का भुगतान करने का आग्रह किया है। अन्यथा कनेक्शन काटने की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस योजना के तहत अब तक 410 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और 35.10 लाख रुपये राजस्व जमा किया गया।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story