×

Sant Kabir Nagar: मृतक धर्मात्मा निषाद के परिजनों से मिले सपा नेता राजपाल कश्यप, निषाद पार्टी पर कसा जमकर तंज

Sant Kabir Nagar: सपा नेता ने कहा कि डॉ संजय निषाद अपने समाज के नायक नहीं बल्कि खलनायक है। सपा नेता ने ये बातें महाराजगंज जिले में हाल ही में हुए निषाद पार्टी के कार्यकर्ता के सुसाइड को लेकर दिया।

Amit Pandey
Published on: 1 March 2025 10:48 PM IST
SP leader Rajpal Kashyap meets relatives of deceased Dharmatma Nishad
X

मृतक धर्मात्मा निषाद के परिजनों से मिले सपा नेता राजपाल कश्यप (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर जिले के एक निजी होटल में पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व एम एल सी राजपाल कश्यप ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद पर जमकर निशाना साधा। अपने बयान में सपा नेता ने कहा कि डॉ संजय निषाद अपने समाज के नायक नहीं बल्कि खलनायक है। सपा नेता ने ये बातें महाराजगंज जिले में हाल ही में हुए निषाद पार्टी के कार्यकर्ता के सुसाइड को लेकर दिया।

आपको बता दें कि सपा नेता राजपाल कश्यप आज महाराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में स्थित मृतक निषाद पार्टी कार्यकर्ता के घर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे जहां उन्होंने मृतक धर्मात्मा निषाद को श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनों को 02 लाख रुपए का चेक सौंपा।

योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान

महराजगंज जिले के बाद संतकबीरनगर जिले के होटल लक्ष्मी में सपा सांसद पप्पू निषाद, मेंहदावल चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश निषाद, आदि के साथ पहुंचे सपा नेता राजपाल कश्यप ने कैबिनेट मंत्री पर निशाना साधते हुए योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि जिस निषाद युवक धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड के पहले अपने फेसबुक पर खुदकुशी के पीछे कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद और उनके बेटों पर आरोप मढ़ा था, जो तहरीर मृतक के परिजनों द्वारा प्रशासन को दी गई थी उसको बदलवाकर पुलिस ने कैबिनेट मंत्री को क्लीन चिट दे दिया जो ये दर्शाता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चली है।

खुद को नायक बताने वाले मंत्री डॉ संजय निषाद अब निषाद समाज के लिए खलनायक

निषाद समाज का खुद को नायक बताने वाले मंत्री डॉ संजय निषाद अब निषाद समाज के लिए खलनायक बन चुके है, निषादों को आरक्षण दिलाने की बात करने वाले डॉ संजय निषाद आज कुर्सी की चाहत में अपना वादा भूल बैठे है। निषाद समाज के लोगों की हत्याएं हो रही हैं, उनका उत्पीड़न हो था है फिर भी डॉ संजय निषाद चुप है। सपा नेता ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की संख्या बताने वालीं सरकार मौत के आंकड़ों को नहीं बता पा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story