×

Sant Kabir Nagar News: पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुए 10 युवाओं को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने किया सम्मानित

Sant Kabir Nagar News: परसा गांव के 10 युवा एक साथ पुलिस भर्ती परीक्षा के लिखित और शारीरिक परीक्षा में सफल होकर प्रदेश में अपने गांव को दूसरे स्थान पर स्थापित किया है।

Amit Pandey
Published on: 20 March 2025 9:07 PM IST
Superintendent of Police Satyajit Gupta honors 10 youths who passed police recruitment examination
X

पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुए 10 युवाओं को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने किया सम्मानित (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर में पुलिस भर्ती परीक्षा में महुली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा उर्फ फिदाईपुर के सफल सभी युवाओं को गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने सम्मानित किया। गांव के सफल सभी 10 युवा पुलिस अधीक्षक के निमंत्रण पर एसपी ऑफिस पहुंचे थे। एसपी श्री गुप्त से मिले पुलिसिंग टिप्स और स्वर्णिम भविष्य के आशीर्वाद से युवाओं के चेहरे खिले नजर आए।

एसपी ने इन युवाओं को भविष्य में अपने दायित्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए समाज और देश की सेवा में समर्पित रहने को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से गांव में अन्य किसी भी तरह की समस्या की भी जानकारी लिया। साथ ही साथ युवाओं को उनके चयन के आखिरी पड़ाव मेडिकल में सफल होने की कामना भी किया।


परसा गांव को प्रदेश में मिला है दूसरा स्थान

विदित है कि परसा गांव के 10 युवा एक साथ पुलिस भर्ती परीक्षा के लिखित और शारीरिक परीक्षा में सफल होकर प्रदेश में अपने गांव को दूसरे स्थान पर स्थापित किया है। जिससे गांव और जिले का नाम प्रदेश मानचित्र के क्षितिज पर सुशोभित हुआ है।

इन सफल युवाओं को किया गया सम्मानित

एसपी से मिले आशीर्वाद से गांव के सफल युवाओं मनोज कुमार यादव पुत्र गोरखनाथ यादव, दीपक कुमार पुत्र सुरेंद्र यादव, अभिशेष पुत्र महेंद्र यादव, विपिन यादव पुत्र शंभूनाथ यादव, विशाल यादव पुत्र कल्पनाथ यादव, अंकित यादव पुत्र जनार्दन यादव, सौरभ यादव पुत्र स्व भालचंद यादव, राजकुमार पुत्र राम सुंदर, सौरभ यादव पुत्र रंगीलाल यादव और विकास यादव पुत्र ग्रीस चंद्र यादव के चेहरे खिले नजर आए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल भी मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story