TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: पिछड़े क्षेत्र के लोगों की चिकित्सा के लिए 'एसआर हॉस्पिटल' साबित होगा वरदान: डॉ श्वेतांक सिंह
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर एसआर ग्रुप के चेयरमैन पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सोमवार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. श्वेतांक सिंह और महामंत्री डॉ वरुणेश दूबे का एसआर परिसर में जोरदार स्वागत किया।
पिछड़े क्षेत्र के लोगों की चिकित्सा के लिए 'एसआर हॉस्पिटल' साबित होगा वरदान: डॉ श्वेतांक सिंह (Photo- Social Media)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर एसआर ग्रुप के चेयरमैन पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सोमवार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. श्वेतांक सिंह और महामंत्री डॉ वरुणेश दूबे का एसआर परिसर में जोरदार स्वागत किया। दोनों पदाधिकारियों को एसआर ग्रुप के एमडी और मौजूद शुभचिंतकों ने फूलमाला पहनाकर बुकें भेंट की।
एमडी राकेश चतुर्वेदी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई
स्वागत से अभीभूत पदाधिकारियों ने एसआर ग्रुप के एमडी के जरिए चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए एसआर हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल की स्थापना को मील का पत्थर बताया। प्रांतीय चिकित्सा सेवा के संतकबीरनगर जिला इकाई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. श्वेतांक सिंह व महामंत्री वरुणेश दूबे, एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के बुलावे पर पहली बार एसआर परिसर में पहुंचे थे। सीएचसी मलौली जाते समय दोनों पदाधिकारी एसआर हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज नाथनगर पहुंचे जहॉ एसआर ग्रुप ऑफ कॉलेज के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
चिकित्सा संचालन जिले में और भी बेहतर होगा
उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के देख-रेख में चिकित्सा संचालन जिले में और भी बेहतर होगा। अपने स्वागत से अभीभूत जिलाध्यक्ष डॉ श्वेतांक सिंह ने कहा कि एसआर ग्रुप के चेयरमैन का चिकित्सा के क्षेत्र में किया जा रहा प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि एसआर ग्रुप चिकित्सा के क्षेत्र में युवाओं को करिअर संवारने का बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा। उन्होंने एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी को धन्यवाद दिया।
ये रहें मौजूद
महासचिव डॉ. वरुणेश दुबे ने कहा कि एसआर हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल कॉलेज चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाने की उम्मीद रखने वाले युवाओं को बेहतर चिकित्सा शिक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के सम्मान के लिए वह हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। एसआर के कार्यकारी निदेशक मनोज पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, युवा समाजसेवी अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, डॉ. नीरज ने भी दोनों पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान प्रेम प्रकाश पांडेय, दिग्विजय यादव, कृष्णा मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।