×

Sant Kabir Nagar News: नवोदय, अटल आवासीय और विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा में 'नवोदय क्लासेज' के छात्रों ने लहराया परचम

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर-जवाहर नवोदय विद्यालय सहित अटल आवासीय परीक्षा और विद्याज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा में 'नवोदय क्लासेज नाथनगर' के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा।

Amit Pandey
Published on: 27 March 2025 8:45 PM IST
Sant Kabir Nagar News
X

entrance exams of Navodaya Atal Residential and Vidya Gya (Photo: Social Media)

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर-जवाहर नवोदय विद्यालय सहित अटल आवासीय परीक्षा और विद्याज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा में 'नवोदय क्लासेज नाथनगर' के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। नाथनगर ब्लाक से नवोदय की प्रवेश परीक्षा में चयनित सभी छात्र नवोदय क्लासेज के हैं। इसी तरह अटल आवासीय और विद्याज्ञान की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में छह छात्र चयनित हुए।नवोदय क्लासेज की इस उपलब्धि को देखते हुए आरएन ग्लोबल एकेडमी के चेयरमैन रामा यादव ने बृहस्पतिवार को नवोदय क्लासेज के संचालक शिक्षक अखिलेश को सम्मानित करने के साथ ही छात्रों का हौसला बढ़ाया और फूलमाला पहनाकर मिठाई भी खिलाई।

लोहा मनवाते हुए अहम मुकाम हासिल किया

नवोदय क्लासेज में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने नाथनगर ब्लाक में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अहम मुकाम हासिल किया। साम्भवी, सलोनी, नव्या, श्वेता, अनंत, शिवम, अंश, चित्रांश, प्रतिक्षा और अर्पिता ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी।शिवम और सलोनी का अटल आवासीय विद्यालय की परीक्षा में चयन हुआ।जबकि शिवम,नव्या,अनंत,विवेक और शाम्भवी विद्याज्ञान की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा मे चयनित होकर क्षेत्र का सामान बढ़ाया।आरएन ग्लोबल एकेडमी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे सपा युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामा यादव ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए मौजूद अन्य छात्रों मे भी शिक्षा के प्रति ललक पैदा की।उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता का श्रेय संचालक शिक्षक अखिलेश के साथ ही अभिभावकों को भी है जिन्होंने अपने पाल्यों को उचित माहौल दिया।

ये रहें मौजूद

नवोदय की प्रवेश परीक्षा में ब्लाक कोटे के सभी छात्र इसी संस्था से चयनित हुए यह गर्व का विषय है।चयनित छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।संचालक शिक्षक अखिलेश ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और मौजूद अभिभावकों को धन्यवाद दिया। इस दौरान उपेंद्र पांडेय,प्रमोद, पूर्व प्रधान रमेश यादव, राम बृक्ष यादव, कृष्णकांत यादव, शोभनाथ, गणेश चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story