×

Sant Kabir Nagar: सिंचाई विभाग की सहमति लिए बिना पर्यटन विभाग हरिहरपुर में कठिनइयां नदी की मोड़ रहा धारा

Sant Kabir Nagar: दक्षिणांचल क्षेत्र में बह रहे कठिनइयां नाले के किनारे पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य के खिलाफ ग्रामीणों के प्रदर्शन को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। शासन द्वारा इस प्रकरण में जिलाधिकारी से जवाब तलब किया गया था।

Amit Pandey
Published on: 17 Jan 2025 10:14 PM IST
Without consent of Irrigation Department Tourism Department change Direction of River Sant Kabir Nagar news in hindi
X

 सिंचाई विभाग की सहमति लिए बिना पर्यटन विभाग हरिहरपुर में कठिनइयां नदी की मोड़ रहा धारा- (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में बह रहे कठिनइयां नाले के किनारे पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य के खिलाफ ग्रामीणों के प्रदर्शन को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। शासन द्वारा इस प्रकरण में जिलाधिकारी से जवाब तलब किया गया था। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने मामले में पर्यटन विभाग की दबंगई का उल्लेख करते हुए नाले और अन्य ग्रामीणों की भूमि के सीमांकन के लिए त्रिस्तरीय टीम का गठन किया है।

त्रिस्त्रीय टीम का हुआ गठन

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा शासन को भेजे गए पत्र के अनुसार पर्यटन विभाग द्वारा राजघाट पुल के पास कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य के लिए सिंचाई विभाग की तरफ से एनओसी नही लिए जाने का उल्लेख किया गया है। साथ ही डीएम ने शासन को अवगत कराया है कि ग्रामीणों की मांग पर सभी नंबरों का सीमांकन कराने के लिए एसडीएम धनघटा, सीओ धनघटा और तहसीलदार धनघटा के साथ त्रिस्त्रीय टीम का गठन किया गया है।

वहीं शिकायतकर्ता ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल भूमि के चिन्हांकन का जिलाधिकारी के पत्र में कोई उल्लेख नहीं किया गया है। साथ ही ग्रामीणों ने सीमांकन के निस्तारण तक पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य को बंद करने की मांग किया है।

सीमांकन का निर्देश दिया गया

ग्रामीणों का कहना है कि जंगल भूमि के साथ ही ग्रामीणों के नंबर खातों के साथ ही सिंचाई विभाग की भूमि का भी सीमांकन किया जाय। इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि सीमांकन करने वाली कमेटी को सभी पहलुओं की जांच और सीमांकन का निर्देश दिया गया है। नियम संगत सभी बिंदुओं की जांच कराकर न्याय हित में कानूनी कारवाई की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story