×

Sant Kabir Nagar: मदरसे के विवाद में युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, ये है पूरा मामला

Sant Kabir Nagar: हाशिम कुछ दिन पहले मुंबई से लौटा था और मदरसे को लेकर आवाज उठा रहा था, इसीको लेकर आज सुबह हाशिम और नाजिम के परिवार में भारी विवाद हो गया ।

Amit Pandey
Published on: 25 Feb 2025 4:01 PM IST
Youth beaten to death in a madrasa dispute Sant Kabir Nagar Crime News
X

मदरसे के विवाद में युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में आज दोपहर बड़ी घटना घटित हो गई, जहां मदरसे के विवाद में एक मुस्लिम युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। हत्या उस समय हुई जब युवक बाजार से घर लौट रहा था। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है ।

मदरसा को लेकर हुआ विवाद

आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले भरपुरवा गांव का है जहां एक जहां एक मदरसा बिना रजिस्ट्रेशन का चल रहा था जिसको लेकर इसी गांव के रहने वाले 32 वर्षीय हाशिम नाम का युवक हमेशा आवाज उठाता रहता था। हाशिम कि कार्यवाही को लेकर उनके पाटीदार नाजिम खान और उनके परिवार हमेशा विवाद करता रहता था कुछ दिन पहले ही मामले में सुलह भी कराया गया था ।

हाशिम कुछ दिन पहले मुंबई से लौटा था और मदरसे को लेकर आवाज उठा रहा था, इसीको लेकर आज सुबह हाशिम और नाजिम के परिवार में भारी विवाद हो गया गांव के चौराहे से दो किलोमीटर दूर गडसरपर गांव में नाजिम ने आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडों से हाशिम पर हमला कर दिया जहां घटनास्थल पर हाशिम की दर्दनाक मौत हो गयी।

आरोपी नाजिम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर भारी पुलिस तैनात कर दी गयी । पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी नाजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त करते हुए घटना से जुड़े सभी लोग खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story