×

मोदी का मिशन... कूड़े का डिब्बा और सेंटा, कुछ खास है ये रिश्ता

Rishi
Published on: 24 Dec 2017 3:27 PM GMT
मोदी का मिशन... कूड़े का डिब्बा और सेंटा, कुछ खास है ये रिश्ता
X

गोरखपुर : पहले ये पढ़िए सीएम के शहर में अनोखा सेंटा क्लाज, कूड़े के डिब्बे पर नजर आया सेंटा क्लाज, मोदी के मिशन को लेकर नजर आया सेंटा क्लोज, अब जानिए क्या है इस सेंटा क्लाज का रहस्य....

दरअसल, गोरखपुर में गोलघर के बलदेव प्लाजा के सामने रखे एक कूड़ेदान पर खड़ा ये सेंटा क्लाज आनेजाने वालों से साफ सफाई और स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत करने की अपील कर रहा है। रोटी बैंक के सदस्यों ने आज सेंटा क्लाज के भेष में कूड़ेदान पर खड़े होकर अपील की है। अपील में कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को सच करे और अपने भारत अपने शहर को साफ रखे। क्योंकि जहां ये सेंटा क्लाज खड़ा है, वो कूड़ादान खाली है। बगल में ही गंदगी का अंबार है। इसलिए इस जगह को चुन कर जागरूक करने के लिए क्रिसमस और सेंटा क्लाज को चुना गया है।

यहां ये देखना काफी सुकूनदेह रहा है कि राहगीरों ने भी इस अनोखे अंदाज में खड़े सेंटा क्लाज की बातों को सुन कर उसे अमल करने का भरोसा भी दिलाया।

सेंटा क्लॉस बने आजाद पांडे का कहना है कि सेंटा हर साल 25 दिसंबर को बच्चों को कोई ना कोई तोहफा देता है हम इस शहर को स्वच्छ बनाकर एक स्वछता का गिफ्ट लोगों को दे रहे हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story