×

Lucknow News: वर्ल्ड फार्मेसी डे' पर BHU के सांतनु सिंह ने जीता 'साइंटिफिक इनोवेटिव प्रेजेंटेशन प्रोग्राम'

Lucknow News Today: विश्व फार्मेसी दिवस के मौके पर इसे लखनऊ विश्वविद्यालय रंगोली, पोस्टर, इनोवेटिव या साइंटिफिक प्रेजेंटेशन, नुक्कड़-नाटक

Shashwat Mishra
Published on: 25 Sept 2022 9:13 PM IST
Lucknow News
X
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राएं

Lucknow News: 'विश्व फार्मेसी दिवस' (World Pharmacy Day) के मौके पर इसे लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय ने इसका उद्धघाटन किया गया। जिसमें लावण्या एवं आंबेडकर हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं का थायरॉइड का टेस्ट किया गया। साथ ही, रंगोली, पोस्टर, इनोवेटिव या साइंटिफिक प्रेजेंटेशन, नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया। जिसमे फार्मास्यूटिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ के अलावा अनेक विश्वविद्यालय, संस्थानों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रतिभाग करने वाले मुख्य बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय आईटी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या शामिल हुए।

ऑनलाइन क्विज

सबसे पहले, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दो राउंड में किया गया। अंतिम राउंड में विजेता होने वालो में प्रथम स्थान हैदराबाद के एआईपीईआर की आरती महनडोले, द्वितीय स्थान विश्विद्यालय की अदीबा अनीस को मिला।

साइंटिफिक इनोवेटिव प्रेजेंटेशन प्रोग्राम

इनोवेटिव आईडिया या स्टार्टअप प्रेजेंटेशन के आयोजन में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान बीएचयू के सांतनु सिंह, द्वितीय स्थान विश्विद्यालय की अदीबा अनीस और तृतीय स्थान प्रियंका चौधरी ने प्राप्त किया।

पोस्टर प्रेजेंटेशन

पोस्टर प्रेजेंटेशन की अध्यक्षयता आईएमएस से डॉ. पूजा शर्मा ने किया। जिसमें 36 स्टूडेंट द्वारा 21 पोस्टर प्रेजेंटेशन दिए गए। प्रथम स्थान कानपुर के सीएसजेएमयू की मनाता राका, द्वितीय स्थान लखनऊ के स्नेहा चौधरी आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च एवं तृतीय स्थान बीएचयू आईएमएस के अभिजीत कुमार ने प्राप्त किया।

नुक्कड़ नाटक

नुक्कड़ नाटक की अध्यक्षयता अभियांत्रिकी संकाय के डॉ. अनुपम त्रिपाठी ने किया। जिसमें तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रथम टीम के विजेता विश्विद्यालय की बी. फार्मा, द्वितीय टीम के विजेता एलयू के डी.फार्मा के छात्र रहे और तृतीय टीम के विजेता डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र रहे।

रंगोली प्रतियोगिता

रंगोली प्रतियोगिता की अध्यक्षयता विधि संकाय की डॉ. अर्चना सिंह व पर्यटन विभाग की समन्वयक डॉ अनुपमा श्रीवास्तव ने किया। जिसमे प्रथम स्थान डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सीएसजेएमयू, कानपुर व तृतीय स्थान सीआइको कॉलेज ऑफ फार्मेसी की टीम ने प्राप्त किया।

इस मौके पर कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय के साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पूर्व ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया डॉ. जीएन सिंह मौजूद रहे।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story