×

VIDEO: सारा की मां ने दी अमनमणि को चुनौती, कहा- ''सामने आकर लड़ मरूंगी या मार दूंगी''

By
Published on: 26 Nov 2016 1:25 PM IST
VIDEO: सारा की मां ने दी अमनमणि को चुनौती, कहा- सामने आकर लड़ मरूंगी या मार दूंगी
X

लखनऊः सवा साल बाद भी सारा की मां का दर्द कम नहीं हुआ है। उसे आज भी अपनी बेटी की याद आती है। सारा की मां (सीमा सिंह) का कहना है कि वह अगर ताकतवर होती तो इन गुंडों को मिटा देती और कानून की मदद करती। इतना कहते ही सारा की मां की आंखों में आंसू आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सारा की मां अमनमणि को सामने आकर लड़ने की चुनौती दे रही हैं।

शुक्रवार 25 नवंबर को सारा मर्डर केस के आरोपी और विधानसभा चुनाव में सपा कैंडिडेट अमनमणि त्रिपाठी को सीबीआई ने अरेस्ट किया है।

सारा की मां ने कहा ''ये पिक्चर मेरे आंखों के सामने घूमती रहती है इस दर्द का अहसास एक मां को हो सकता है और किसी को नहीं हो सकता।''

''सवा साल बीत चुका है उसके बाद भी मेरे दर्द में कमी नहीं आई है लेकिन मेरे अंदर इतना गुस्सा है कि कास मैं ताकतवर होती तो इन गुंडों को मिटा देती और कानून की मदद करती।''

अमनमणि पर हमला बोलते हुए सारा की मां ने कहा कि ''ये धोखा देकर मारता है। दम है तो सामने आकर मुकाबला कर। अकेले आकर भिड़ो या तो मरूंगी या फिर मार दूंगी।''

मेरे परिवार को है जान का खतरा

मेरे परिवार को जान का खतरा है। अमनमणि हमारे घर के पीछे पड़ा है गुंडे मेरे घर के आस पास टहलते रहते हैं। इसने 500 और 1000 रुपए में गुंडे खरीद रखे हैं। यही इसकी औकात है।

आगे की स्‍लाइड में देखें वीडियो...



Next Story