×

दलाई लामा ने जो कहा उसे साल भर याद रखिएगा, नजरिया बदल जाएगा

Rishi
Published on: 1 Jan 2018 11:49 AM GMT
दलाई लामा ने जो कहा उसे साल भर याद रखिएगा, नजरिया बदल जाएगा
X

वाराणसी : तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने सोमवार को कहा कि हमेशा हमें परिवर्तन आदर करना चाहिए और जीवन में यदि बदलाव चाहते हैं तो इसकी शुरुआत खुद से करें। दलाई लामा ने यह बात यहां के सारनाथ में स्थित तिब्बती संस्थान के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में कही।

इस मौके पर तिब्बती धर्मगुरु ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए साल की शुरुआत के इस अवसर पर सबको अपनी प्राथमिकताओं को तय करना चाहिए।

ये भी देखें :कोई मुस्लिम या ईसाई आतंकवादी नहीं होता : कह रहे हैं दलाई लामा

दलाई लामा ने कहा, 'हमें परिवर्तन का आदर करना चाहिए। आज आवश्यकता है कि बदलते समय के साथ हमें खुद में उद्देश्यपूर्ण तरीके से बदलाव लाना चाहिए। हमारा द्रष्टिकोण बहुआयामी होना चाहिए। गुजरे साल के साथ आने वाले साल में हम ऐसा काम करें कि जब पीछे मुड़कर देखें तो ऐसा लगे कि हमने कुछ कार्य किया है।"

गौरतलब है कि दलाई लामा 29 दिसंबर को वाराणसी के सारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने 30 तारीख को तिब्बती संस्थान में आयोजित सेमिनार में शिरकत की। दलाईलामा के साथ उनका 10 सदस्यी दल सारनाथ पहुंचा है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story