×

सैटेलाइट ने खोली पोल: यूपी का ये जिला सबसे ज्‍यादा प्रदूषित, तस्‍वीरें देख रह जाएंगे हैरान

sudhanshu
Published on: 10 Oct 2018 6:41 PM IST
सैटेलाइट ने खोली पोल: यूपी का ये जिला सबसे ज्‍यादा प्रदूषित, तस्‍वीरें देख रह जाएंगे हैरान
X

शाहजहांपुर: क्या आप जानते है यूपी के शाहजहांपुर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है। ये हम नहीं कहे रहे बल्कि सैटेलाईट इमेज से खुलासा हुआ है। यही वजह है कि एनजीटी गाइडलाईन जारी हूइ है। इसी आधार पर यहां के डीएम ने खेतो पराली जलाने वाले ऐसे करीब 150 लोगो के खिलाफ बङी कार्यवाही की है। अगर अब खेतो मे कोई भी शख्स फसल के अवशेष जलाएगा तो उसके उपर ढाई हजार से पंद्रह हजार रूपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही 150 लोगो कोने चिन्हित करके कार्यवाही भी की गई है। डीएम का कहना है कि सेटेलाइट इमेज मे सबसे हमारे शहर की हवा सबसे प्रदूषित होना एक चिन्ताजनक बात है।

पराली जलाने से पैदा हुई ये स्थिति

दरअसल खेतों मे फसल काटने के बाद फसल का बचा हुआ अवशेष लोग जला देते है। जिससे काफी खतरनाक धुंआ निकलता है। खतरनाक धुंआ निकलने के कारण यहां की हवा सबसे प्रदूषित पाई गई है। ऐसा सेटेलाईट इमेज मे खुलासा हुआ है। इमेज मे आप देखकर अंदाजा लगा सकते है कि कितनी लंबी लाईन है। जितनी लंबी लाईन है उतनी खतरनाक हवा है। इतना ही नही उत्तरप्रदेश मे शाहजहांपुर जिले की हवा सबसे प्रदूषित पाई गई। जिसके बाद एनजीटी ने एक गाइडलाईन जारी की और उसक आधार पर फसल के बचे अवशेषों को जलाने वाले लोगो पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। सबसे प्रदूषित हवा शाहजहांपुर की होने के बाद यहां कि डीएम की चिंता बङ गई है। उन्होंने अब लेखपालों को आदेश दिए है कि ऐसे लोगो को चिंहित करें जो फसल के अवशेष जला रहे हैं और उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि एनजीटी की एक गाइडलाईन आई है और सेटेलाईट इमेज से खुलासा हुआ है कि शाहजहांपुर की हवा उत्तरप्रदेश मे सबसे खतरनाक है। ऐसा इसलिये हुआ कि यहां पर सबसे ज्यादा फसल के अवशेषों को जलाया जा रहा है। ऐसे 150 लोगो के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे दिए है और लेखपालों को आदेश दिए है कि फसल के बचे अवशेषों के जलाने वालो को चिन्हित करें। उनके ऊपर कार्यवाही करें।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story