×

मृतक लाल बिहारी पर मूवी बना रहे कौशिक, कॉमेडी से करेंगे सिस्टम पर वार

Newstrack
Published on: 6 March 2016 10:10 PM IST
मृतक लाल बिहारी पर मूवी बना रहे कौशिक, कॉमेडी से करेंगे सिस्टम पर वार
X

लखनऊ: बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर, राइटर और डायरेक्टर सतीश कौशिक यूपी में एक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं। कौशिक ने newztrack.com से खास बातचीत में बताया कि उत्तर-प्रदेश का वातावरण फिल्म-मेकर्स के लिए काफी फ्रेंडली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बॉलीवुड को प्रमोट करके फिल्म-मेकर्स के लिए काफी अच्छा काम किया है। रविवार को कौशिक अपनी आगामी बायोपिक फिल्म “मृतक लाल बिहारी” के लिए राजधानी में लोकेशन देखने आए थे।

कौन हैं मृतक लाल बिहारी ?

-लाल बिहारी यूपी के आजमगढ़ जिले में रहने वाले एक किसान और एक्टिविस्ट हैं।

-इन्हें साल 1975 से 1994 में आधिकारिक रूप से लैंड रेवन्यू रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया था।

-लाल बिहारी ने 19 साल तक नौकरशाही की व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

-19 साल संघर्ष के बाद साल 1994 में लाल बिहारी ने अपने आप को जिंदा साबित किया।

-इन सबके बीच उन्होंने अपने नाम के आगे मृतक शब्द लगा लिया।

-लाल बिहारी ने एक मृतक संघ की स्थापना की, जिससे वह इसी तरह के अन्य मामलों को उजागर कर सकें।

सिस्टम पर व्यंग से तंज मारती फिल्म

-सतीश ने कहा कि मृतक लाल बिहारी फिल्म एक डार्क कॉमेडी बायोपिक फिल्म है।

-ये फिल्म मृतक लाल बिहारी के जीवन पर आधारित सिस्टम पर व्यंग करती है।

-कौशिक बताते हैं कि वह इस फिल्म में गोविंदा स्टाइल की तरह कॉमेडी का फ्लेवर नहीं रखेंगे।

-ये फिल्म बहुत संवेदनशील मुद्दे पर है इसीलिए मैंने इस फिल्म को डार्क कॉमेडी बनाने का फैसला किया है ।

फिल्म बनाने का सटीक समय

- भारत में पहले बायोपिक फिल्मों को इतना प्रोत्साहन नहीं मिलता था।

-लेकिन, अब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक फिल्मों पर खास तौर से ध्यान दिया जाता है।

टेलीविजन में दोबारा एंट्री से खुश

-सतीश कहते हैं कि टेलीविजन में दोबारा एंट्री से बहुत खुश हूं।

-टीवी पर कॉमेडी शो “सुमित संभाल लेगा ” में दर्शकों ने बहुत प्यार दिया।

-इस तरह के कॉमेडी शो करने लिए हमेशा तैयार हूं।

जाटों के उपद्रव से झटका लगा

-सतीश कौशिक हरियाणा के रहने वाले हैं।

-कौशिक कहते हैं कि जाट उपद्रव करके आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

-इस तरह का माहौल हरियाणा को 5 से 10 साल तक पीछे ले जाएगा।

हरियाणवी फिल्म भी बनाएंगे

-हालांकि सतीश ने अपनी आने वाली बाकी फिल्मों का जिक्र नहीं किया।

-लेकिन, सतीश ने बताया कि वह एक हरियाणवी फिल्म भी बना रहे हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story