TRENDING TAGS :
Satish Mahana: यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना बोले, नये प्रतिमान स्थापित करने का करेंगे प्रयास
यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी गौरवमयी विधानसभा है। प्रदेश की 25 करोड़ जनमानस की अपेक्षा को पूरा करने के लिए जो सदस्य चुनकर आये है। उन्हें जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का अहम दायित्व है।
Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के अध्यक्ष सतीश महाना (President Satish Mahana) ने कहा कि 18वीं विधान सभा के सभी सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि नेता पक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ सभी सदस्यों की जनभावनाओं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप वह सदन को संचालित करने के साथ ही प्रदेश की गरिमामय विधानसभा में नये प्रतिमान स्थापित करने का एक आदर्श उपस्थित करने का प्रयास करेंगे।
प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी गौरवमयी विधानसभा है। प्रदेश की 25 करोड़ जनमानस की अपेक्षा को पूरा करने के लिए जो सदस्य चुनकर आये है। उन्हें जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का अहम दायित्व है।
पक्ष और विपक्ष की अहम जिम्मेदारी: सतीश महाना
सतीश महाना (President Satish Mahana) ने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने इस प्रदेश के विधायकों को जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भेजा है। पक्ष और विपक्ष की अहम जिम्मेदारी है कि दोनों ही मिलकर प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं को समर्पित भाव से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उन्होंने कहा कि जनता के चुने गये प्रतिनिधियों पर मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता को पल-पल की जानकारी प्राप्त होती रहती है। विधानसभा में शालीनता पूर्वक व्यवहार के साथ-साथ सौमनस्यपूर्ण ढंग से कार्यवाही के संचालन में विधायकों अपना अप्रतिम योगदान करें।
अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के सभी सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। नेता सदन, योगी आदित्यनाथ एवं नेता प्रतिपक्ष, अखिलेश यादव एवं सभी दलीय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।