TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

औद्योगिक विकास की 70 परियोजनाओं के काम में तेजीः सतीश महाना

यूपी में हुए यू.पी. इन्वेस्टर्स समिट 2018 के सफल आयोजन तथा जुलाई 2018 एवं जुलाई 2019 में लगभग एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की लगभग 370 परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार इन निवेश परियोजनाओं को पूरा करने के काम में लगी हुई है। इस संबंध में, आज यहां योजना भवन में औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना की अध्यक्षता में निवेशकों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया गया।

Harsh Pandey
Published on: 24 Oct 2019 10:05 PM IST
औद्योगिक विकास की 70 परियोजनाओं के काम में तेजीः सतीश महाना
X

लखनऊ: यूपी में हुए यू.पी. इन्वेस्टर्स समिट 2018 के सफल आयोजन तथा जुलाई 2018 एवं जुलाई 2019 में लगभग एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की लगभग 370 परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार इन निवेश परियोजनाओं को पूरा करने के काम में लगी हुई है।

इस संबंध में, आज यहां योजना भवन में औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना की अध्यक्षता में निवेशकों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 50 निवेशकों को बुलाया गया था था, जिनकी निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोहों में किया जा चुका है।

औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना ने कहा...

इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना ने कहा कि पिछली सरकारों के विपरीत, जब एमओयू किए गए और भुला दिए गए, लेकिन योगी सरकार आने के बाद विभिन्न विभागों के समन्वय के बाद योजनाओ को पूरा करने का काम किया गया है।

इसके साथ ही महाना ने कहा कि ग्राउण्डब्रेकिंग समारोहों में जिन निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है, उनका सुचारू एवं बाधारहित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमें जो अधिकारी ढिलाई बरतेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने सभी निवेशकों को आश्वस्त किया कि राज्य की नीतियों में प्राविधानित प्रोत्साहनों को अवश्य प्रदान किया जाएगा।

प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब तक लगभग 70 निवेश परियोजनाओं का क्रियान्वयन पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि अन्य परियोजनाओं के कार्यान्वयन को शीघ्र पूर्ण कराकर उनमें वाणिज्यिक उत्पादन अथवा सेवाएं शुरू कराने के लिए सभी विभागों को यथोचित एवं समयबद्ध रूप से कार्यवाही करनी चाहिए।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर डेवलपमेंट कम्पनी, इन्फोसिस लि., हायर अप्लायंसेस इण्डिया लि., केएचवाई इलेक्ट्रॉनिक इण्डिया, उप्पल्स आईटी प्रोजेक्ट्स, लियानचैंग इलेक्ट्रॉनिक इण्डिया, चेनफेंग टेक लि., मेदान्ता, नन्दवन मेगा फूड पार्क, हल्दीराम स्नैक्स, करन फ्रोज़न एण्ड कोल्ड स्टोरेज, क्रीमी फड्स, टोरेंट गैस, भारत गैस रिसोर्सेज़, ईडन रिन्यूवेबल जैस्मिन, फ्यूजियामा पावर सिस्टम्स, भारत पट्रोलियम, जेके सीमेंट, फ्लेविकॉन इको बोर्ड्स इत्यादि 50 से अधिक कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों नेसंवाद में भाग लिया। इन कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का प्रस्ताव दिया है।



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story