×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP बोर्ड रिजल्ट: 10th में टॉप 2 पोजिशन पर एक ही स्कूल की 3 सहेलियां

By
Published on: 15 May 2016 5:48 PM IST
UP बोर्ड रिजल्ट: 10th में टॉप 2 पोजिशन पर एक ही स्कूल की 3 सहेलियां
X

रायबरेली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी यूपी बोर्ड के एक्जाम के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए हैं और इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। रायबरेली के विब्ग्योर पब्लिक इंटर कॉलेज चंदौली की स्टूडेंट सौम्या पटेल ने 592 नंबर के साथ हाईस्कूल में टॉप किया है।

इसी कॉलेज की स्टूडेंट्स इकरा ने 589 और उमराह महमूद ने 589 नंबर पाकर सयुंक्त रूप से प्रदेश में सेकंड पोजीशन पर कब्जा किया है। एक ही स्कूल और एक ही क्लास में पढने वाली इन तीनों सहेलियों ने इतिहास रच दिया है।

बता दें, कि इस बार हाईस्‍कूल में कुल 28 लाख 56 हजार 958 के साथ 87.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिनमें लड़कियों ने 91.11 फीसदी के साथ यूपी बोर्ड के एग्जाम में बाजी मारी है। वहीं, 84.22 फीसदी लड़कों ने हाईस्‍कूल का एग्जाम पास किया। इस साल हाईस्कूल के 37,49,977 स्टूडेंटस ने एग्‍जाम दिया था।

कड़ी मेहनत से मिली सफलता

-सौम्या विबग्योर पब्लिक स्कूल चंदौली की स्टूडेंट है।

-सौम्या के पिता राजेश चंद्र एक मामूली किसान और मां सावित्री देवी गृहणी हैं।

सौम्या रायबरेली के विबग्योर कॉलेज की स्टूडेंट हैं सौम्या रायबरेली के विबग्योर कॉलेज की स्टूडेंट है

यह भी पढ़ें... आ गया UP बोर्ड का रिजल्ट: 10th में सौम्या तो 12th में साक्षी बनी टॉपर

-सौम्या की बड़ी बहन शिखा दयानद पीजी कालेज बछरावां में एमए फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है।

-2 साल पहले ही सौम्या पढाई के लिए गांव से निकलकर दरीबा कस्बे में आई।

सौम्या का सपना है आईएएक बनना सौम्या का सपना है आईएएस बनना

-अपने ममेरे भाई कालिका प्रसाद के निर्देशन में 14 घंटे किताबों के बीच गुजार कर सौम्या ने यह सफलता पाई है।

-सौम्या की इस उपलब्धि से पूरे जिले में ख़ुशी की लहर है।

-सौम्या ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता, स्कूल के प्रिंसिपल और अपनी क्लास टीचर को दिया है।



\

Next Story