×

Saurabh Hatyakand Update: कातिल मुस्कान का कल होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट, दे सकती है बच्चे को जन्म

Saurabh Hatyakand Update: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आई है। जेल में बंद कातिल मुस्कान का कल प्रेग्नेंसी टेस्ट होना है।

Newstrack          -         Network
Published on: 23 March 2025 7:29 PM IST (Updated on: 23 March 2025 7:30 PM IST)
Saurabh Hatyakand Update
X

Saurabh Hatyakand Update

Saurabh Hatyakand Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने चाकुओं ने सौरभ का मर्डर करके उसे एक प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट के साथ भर दिया था। जब इस मर्डर का खुलासा हुआ तो पुलिस के साथ साथ पूरा देश सन्न रह गया। इस केस को लेकर फिलहाल कातिल मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड चार दिनों से मेरठ के जेल में बंद है। दोनों जेल में अलग अलग बैरक में बंद है। दोनों को लेकर खबर ये भी आ रही है कि इन्हे नशे की लत लगी हुई है इसी वजह से जेल में दोनों बेचैन और परेशान हो गए हैं। अब मेरठ जेल से एक और बड़ी खबर सामने आई है कि मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होने वाला है।

कल जेल में होगा कातिल मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट

अपने पति की चाकुओं से हत्या करने वाली कातिल मुस्कान इस समय मेरठ जेल में बंद है। कल मेरठ जेल में ही मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होना है। इस बात की जानकारी खुद वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज आर्य ने दी है। उन्होंने कहा कि सोमवार 24 मार्च को मुस्कान का जेल में प्रेग्नेंसी टेस्ट हो सकता है। जानकारी के लिए बता दे कि कातिल मुस्कान और साहिल दोनों ही नशे के आदी हैं। दोनों ड्रग्स का सेवन करते हैं। लेकिन जेल में इनके दवाइयों की लत छुड़ाने के लिए उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं।

मुस्कान ने की सरकारी वकील की मांग

मेरठ जेल से खबर ये भी आ रही है कि मुस्कान ने यह बयान दिया है कि उसके घरवाले उसका केस नहीं लड़ेंगे। इसलिए उसने कहा कि उसके लिए सरकारी वकील दिए जाएँ। बता दें कि मुस्कान के माता-पिता ने मुस्कान ने सीधे ही रिश्ता तोड़ लिया है। उन्होंने यह तक कह दिया है कि उनका मुस्कान से कोई लेना-देना नहीं है। मुस्कान ने जिस बेरहमी से अपने पति की हत्या की है उसके लिए उनकी मां ने फांसी की मांग की है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story