×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रामदयालगंज में गोलियों से गंभीर रूप से घायल सौरव सिंह की इलाज के दौरान मौत

बता दे कि बीते पांच दिन पहले 11 जून को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार में रात 11 बजे ताबड़तोड़ गोलियों से जमालपुर पट्टी निवासी युवक सौरव सिंह को 7 गोलियां लगी थी। जिसमें पुलिस रोशन सिंह के गनर के कार्बाइन की छीना झपटी में गोली लगना बता रही थी।

Roshni Khan
Published on: 15 Jun 2019 11:34 AM IST
रामदयालगंज में गोलियों से गंभीर रूप से घायल सौरव सिंह की इलाज के दौरान मौत
X

जौनपुर: रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर पट्टी निवासी युवक सौरव सिंह की इलाज के दौरान वाराणसी में बीती रात 8:00 बजे मौत हो गई।

इस खबर पर घर में कोहराम मच गया है और लाइन बाजार थाना से लेकर मड़ियाहूं, रामपुर थाना सहित पीएससी गांव में किसी प्रकार की अनहोनी न हो तैनात कर दी गई है।

ये भी देंखे:नीति आयोग की पहली बैठक आज, ‘ममता बनर्जी’ नहीं होंगी शामिल

बता दे कि बीते पांच दिन पहले 11 जून को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार में रात 11 बजे ताबड़तोड़ गोलियों से जमालपुर पट्टी निवासी युवक सौरव सिंह को 7 गोलियां लगी थी। जिसमें पुलिस रोशन सिंह के गनर के कार्बाइन की छीना झपटी में गोली लगना बता रही थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल ले गई जहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था लेकिन शुक्रवार की शाम अचानक सौरव सिंह की तबीयत खराब हुई और रात 8 बजे तक उनकी मौत हो गई।

ये भी देंखे:अखिलेश यादव मिले राज्यपाल राम नाईक से, कानून व्यवस्था के चलते दिया ज्ञापन

अस्पताल से शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही थी। सौरव का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम तक घर पहुंचने की संभावना दिख रही है। मौत की समाचार सुनकर लाइन बाजार पुलिस से लेकर आसपास थानों की फोर्स जमालपुर के पट्टी गांव में पहुंच गयी है। इसके पूर्व एक गाड़ी पीएससी गांव में तैनात की गई है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story