TRENDING TAGS :
आज है सावन का पहला सोमवार, भक्तों की भीड़ ने लगाई भगवान भोले को पुकार
ASHUTOSH TRIPATHI
लखनऊ: सावन के पहले सोमवार का इंतजार जितनी बेसब्री से लड़कियां कर रही थी। उतनी ही श्रद्धा और भाव से लड़के भी कर रहे थे। आज सावन का पहला सोमवार है।
सुबह-सुबह से ही भगवान शिव के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर जय भोलेनाथ और हर-हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे सावन की शुरुआत होते ही सोमवार के इस दिन के लिए मंदिरों में विशेष तरह की तैयारियां की गई हैं।
सावन के सोमवार का ख़ासा महत्त्व होता है कहा जाता है कि सावन के सोमवार में भगवान शिव का उपवास रखने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
बता दें कि लखनऊ में भगवान शिव के सबसे फेमस मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ आना शुरू हो गई।
इन भक्तों में कुंवारी कन्याओं की संख्या भी खूब दिखी कहा जाता है कि सावन के पवित्र सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से अच्छा पति मिलता है।
सोमवार को भगवान भोले को खुश करने के लिए भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, नारियल फूल, भांग आदि जमकर अर्पित किए।
इस दिन मंदिर को ख़ास तरीके से सजाया गया और परिक्रमा करके आने वाले भक्तों के लिए भी ख़ासा इंतजाम किए गए।
भगवान शिव को दूध और पूजा सामग्री अर्पित करने के लिए भक्तों में गहरी निष्ठा दिखी।
इस पावन मौके पर भक्तों ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ गंगाजल भी अर्पित किया।