×

SBI Card का IPO सार्वजानिक निवेशकों के लिए खुला

Mayank Sharma
Published on: 2 March 2020 12:38 PM IST
SBI Card का IPO सार्वजानिक निवेशकों के लिए खुला
X

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स ( SBI Card ) का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) आज बाजार में निवेशकों के लिए खुल गया है। यह साल 2020 का पहला IPO है। 5 मार्च तक निवेशकों के लिए यह IPO उपलब्ध रहेगा।

SBI Card - IPO के बारे में बाजार विशेषज्ञों की राय

इस प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव को आसान भाषा में समझने के लिए Newstrack ने ESPS FinServ के निदेशक अशोक कुमार सिंह से बात की। उन्होंने बताया कि SBI Cards क्रेडिट कार्ड बाजार में HDFC Bank के बाद दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी है। SBI Cards क्रेडिट कार्ड बाजार में लगभग 95 लाख ग्राहकों के साथ इस बाजार की 18% हिस्सेदारी पर काबिज है। इस IPO के माध्यम से SBI Cards & Payment Services 9,000 से 10,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

अशोक बताते हैं, SBI Card के इस शेयर का प्राइस बैंड 750-755 रुपये तय किया गया है। इस प्रस्ताव में एक शेयर का अंकित मूल्य (Face Value) 10 रुपये की होगी और मार्केट लॉट 19 शेयरों का होगा। अतः प्रत्येक निवेशक को कम से कम 19 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इस प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव के माध्यम से कंपनी बाजार में कुल 13,05,26,798 इक्विटी शेयर लायेगी।

SBI Card - IPO के अन्य आंकड़े

SBI Cards & Payment Services Ltd. में State Bank of India की 76% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी की हिस्सेदारी Carlyle Group के पास है। इस IPO में 18.65 लाख शेयर SBI Cards के कर्मचारियों और 130.53 लाख शेयर एसबीआई के शेयरधारकों के लिए आरक्षित हैं। एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर, क्यूआईबी के लिए 2,44,46,393 शेयर, एनआईआई के लिए 1,83,34,795 शेयर और आरआईआई के लिए 4,27,81,188 शेयर भी आरक्षित रखे गए हैं। SBI Cards के कर्मचारियों को 15 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Credit Card बाजार पर RBI के आंकड़े

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजार में एचडीएफसी बैंक के सबसे अधिक यानी 133 लाख क्रेडिट कार्ड हैं, जबकि एसबीआई कार्ड्स के 94.6 लाख और 79 लाख क्रेडिट कार्ड के साथ आईसीआईसीआई बैंक तीसरे स्थान पर है। बीते तीन वर्षों में भारत में क्रेडिट कार्ड से खर्च में सालाना 35.6 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई है। वहीं क्रेडिट कार्ड बकाए में 25.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

SBI Card - IPO खुलने से पहले ही जुटे इतने करोड़

SBI Cards & Payment Services Ltd. ने आईपीओ खुलने से पहले ही 74 एंकर निवेशकों के माध्यम से 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। एंकर निवेशक ऐसे संस्थागत निवेशक होते हैं जिन्हें IPO खुलने से पहले ही उसमें हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है। इस संदर्भ में कंपनी ने बीएसई को बताया कि सिंगापुर सरकार, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिड़ला म्यूचुअल फंड इन एंकर निवेशकों में शामिल हैं। इन 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड शामिल हैं और इन्हें कुल 3,66,69,589 शेयर आवंटित किए जायेंगे। इन शेयरों का कुल मूल्य 2,768.55 करोड़ रुपये है।



Mayank Sharma

Mayank Sharma

Next Story