TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SBSP Savadhan Yatra Rally: सुभाषपा की सावधान यात्रा पहुंची गाजीपुर, ओपी राजभर ने विशाल जनसभा को किया संबोधित

SBSP Savadhan Yatra Rally: सुभाष के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का स्थानीय जनमानस व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया

Anant kumar shukla
Published on: 20 Oct 2022 8:49 PM IST
SBSP Savadhan Yatra Rally Reached Ghazipur OP Rajbhar addressed public meeting
X

SBSP Savadhan Yatra Rally Reached Ghazipur OP Rajbhar addressed public meeting

SBSP Savadhan Yatra Rally: जातिगत गणना की मांग को लेकर सुभासपा द्वारा शुरू सावधान यात्रा के क्रम में जनपद गाज़ीपुर विधानसभा मोहम्मदाबाद के अंतर्गत भदेसर ग्रामसभा के मैदान में आयोजित विशाल सावधान सभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सम्बोधित किया। राजभर ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान करने के लिए उपस्थित समस्त जनसमान्य व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

सुभाष के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का स्थानीय जनमानस व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया। सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्य प्रवक्ता व अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी मौजूद थे।

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी को मजबूत करने व लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जातिगत गणना कराने की मांग को लेकर 26 सितंबर 2022 को सावधान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उन्होंने यात्रा की शुरुआत 6 पार्क रोड विधायक निवास में स्थित पार्टी कार्यालय से यात्रा को रवाना किया था।

27 अक्टूबर को यात्रा का होगा समापन

यह रथ यात्रा 1 महीने के अंदर यूपी के 75 जिलों से होते हुए 27 अक्टूबर को पार्टी के 20वेंं स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में खत्म होगी जहां पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लोगों को संबोधित किया जाएगा।

33 स्थानों पर होगी बड़ी सभाएं

ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि यात्रा सभी जिलों, तहसीलों और ब्लॉक से होकर गुजरेगी। कुल 33 स्थानों पर बड़ी सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

यात्रा को शुरू करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बताया कि सावधान यात्रा से मैं सरकार को बता देना चाहता हूं कि जब तक जातिगत गणना नहीं होती है, तब तक कम संख्या वाले जातियों को न्याय नहीं मिल सकता है। जातिगत गणना कराकर जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना हिस्सा दिलाने के लिए इस यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच जा रहा हूं।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story