×

राम मंदिर पर SC में 4 जनवरी को सुनवाई, निगाहों को इंतजार निर्णय का

सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले पर 4 जनवरी को सुनवाई होगी। यह सुनवाई मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और न्यायधीश एस के कौल की बेंच करेगी। सुप्रीमो कोर्ट में एक याचिका दायर कर मंदिर निर्माण में हो रही देरी पर सवाल खड़े किए गए हैं। राम मंदिर मुद्दे को जल्द निपटाने की गुहार लगाई गई है।

Rishi
Published on: 1 Jan 2019 1:49 PM IST
राम मंदिर पर SC में 4 जनवरी को सुनवाई, निगाहों को इंतजार निर्णय का
X

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले पर 4 जनवरी को सुनवाई होगी। यह सुनवाई मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और न्यायधीश एस के कौल की बेंच करेगी। सुप्रीमो कोर्ट में एक याचिका दायर कर मंदिर निर्माण में हो रही देरी पर सवाल खड़े किए गए हैं। राम मंदिर मुद्दे को जल्द निपटाने की गुहार लगाई गई है।

बता दें कि अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राम मंदिर मुद्दे पर कब सुनवाई होगी, उसे वह अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर तय करेगी। इसके बाद बीजेपी और उसके अनुषंगी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया और संसद में अध्यादेश लाकर राम मंदिर बनाने की मांग उठाई।

ये भी देखें :टेंशन नहीं लेने का ! बिना चिप वाले कार्ड से धोखाधड़ी होने पर बैंक देंगे हर्जाना

चीफ जस्टिस और जस्टिस एसके कौल की पीठ करेगी सुनवाई

इस मामले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एसके कौल की पीठ के सामने सूचीबद्ध किया गया है। पीठ के इस मामले में सुनवाई के लिए तीन जजों की पीठ का गठन करने की संभावना है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ 14 अपील दायर हुई हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था कि 2.77 एकड़ भूमि को तीन पक्षों सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला के बीच बराबर बराबर बांटा जाए।

ये भी देखें : राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, देखें किस नेता ने कैसे विश किया न्यू ईयर

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story