TRENDING TAGS :
खुल रही SP सरकार के घोटालों की पोल, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की जमीन खरीद में हेरा फेरी
योगी सरकार आते ही सपा सरकार के दौरान हुए बड़े प्रोजेक्टों की जांच शुरू हो गई है। जांच शुरू हुई नहीं कि घोटालो की बू आने लगी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की जमीन खरीद फिरोजबाद में हुए घोटाले
आगरा: योगी सरकार के आते ही सपा सरकार के दौरान हुए बड़े प्रोजेक्टों की जांच शुरू हो गई है। जांच शुरू हुई नहीं कि घोटालो की बू आने लगी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की ज़मीन खरीद में फिरोजाबाद में हुए घोटाले के बाद आगरा जिले में भी इसी तरह का मामला सामने आया है जहां जमीन की खरीद फरोख्त में हेरा फेरी का खेल हुआ है ।
-सीएम योगी ने पिछली सरकार में हुए सभी बड़े प्रोजेक्टों की जांच शुरू कर दी है।
- फतेहाबाद के सात गांवों में तय रेट से अधिक का भुगतान कर दिया गया। इससे सरकारी खजाने को साढ़े तीन करोड़ रुपये की चपत लगी।
-UPIDA के सवालों के जवाब में घोटाले के गुनाह छिपे हुए हैं।
- फीरोजाबाद में महंगे रेट पर जमीन खरीदने पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। कुछ यही हाल आगरा का भी है।
-यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मार्च के पहले सप्ताह में डीएम से जमीन खरीद की रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन यह रिपोर्ट नहीं भेजी गई है।
-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जमीन खरीद में हुई गड़बड़ी की जांच कराने की बात कही थी।
-एडीएम एलए नगेंद्र शर्मा ने बताया आपत्तियों का निस्तारण कराया जा रहा है।