TRENDING TAGS :
घोटालेबाजों का कारनामा, 280 पेंशनधारकों की सीधे स्वर्ग भेजी जा रही है पेंशन
शाहजहांपुर: आप ये जानकर हैरत में पड़ जायेंगे कि यूपी के शाहजहांपुर में सीधे स्वर्ग में पेंशन भेजी जा रही है। कुछ ऐसा कारनामा यहां के घोटालेबाज अधिकारियों और कर्मचारियों ने कर दिखाया है। यहां विकास विभाग दर्जनों ऐसे लोगों के खातों में पेंशन भेज रहा है जिनकी मौते हो चुकी है लेकन बैंक से पैसा निकल रहा है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने की अपहृत 3 पुलिसकर्मियों की हत्या
मामले के खुलासे के बाद जिलाधिकारी ने एक ब्लाॅक के घोटालेबाज अधिकारियों और कर्मचारियों सहित 280 पेंशनधारकों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिलाधिकारी की कार्यवाही के बाद विकास विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। मामले मे अधिकारियों और कर्मचारियों की गिरफतारी तय मानी जा रही है। फिल्हाल एक ब्लाक में घोटाले के खुलासे के बाद अब सभी 15 ब्लाक में पेंशन की जांच शुरू कर दी गई है।
शाहजहांपुर का विकास विभाग जो इन दिनों अपने एक ऐसे कारनामें को लेकर सुर्खियों में आ गया है जिसे सुनकर आपके पैरों से जमीन खिसक जायेगी। क्योंकि ये विभाग स्वर्ग में रहने वालों को पेंशन भेज रहा है। स्वर्ग में रहने वालों की ये पेशन हजारो में नही बल्कि लाखों में है। खास बात ये है कि स्वर्ग में रहने वाले लाभार्थी बैंक से अपना पैसा भी निकाल कर ले जा रहे हैं। वास्तव में ये एक पेंशन घोटाला है।
यह भी पढ़ें: SC/ST एक्ट के संशोधन पर बीजेपी के पूर्व विधायक गंगा सिंह का बड़ा बयान, जानें पूरा मामला
दरअसल जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी को शिकायत मिली थी कि इस ब्लाक के कई गांव में अपात्रों को पेंशन दी जा रही है। जब जिलाधिकारी ने एसडीएम और बीडीओं से जाचं करवायी तो पेंशन घोटाले का बड़ा खुलासा हो गया। जांच में पाया गया कि जैतीपुर ब्लाक के दो गांवोें में 129 युवाओं को वृद्वावस्था पेशन दी जा रही थी, 122 शादीशुदा महिलाओं को विधवा पेंशन दी जा रही थी साथ 29 हटटे कटटे लोगों को विकलांग पेंशन दी जा रही थी।
सबसे चैकाने वाली बात ये निकल कर आयी कि दर्जनों ऐसे लोगों के खातों में भी पेंशन भेजी रही थी जिनकी मौतें कई साल पहले हो चुकी है। इतना ही नही मरे हुए लोगों के खातों से पैसा भी निकाला जा रहा है। इस घोटाले के खुलासे के बाद विकास भवन सहित ब्लाक स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम् मचा हुआ है क्योंकि अब सभी घोटालेबाज अधिकारियेां और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
समाजसेवक मोहम्मद नवी ने बताया कि इस पूरे इलाके में फर्जी पेंशन वनवाने वालों को पूरा एक गैंग काम करता है जो ब्लाक स्तर से लेकर विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर हर महीने लाखो ंका घोटाला करके बंदरबांट कर रहे थे। इनकी संवेदनांए इतनी मर गई थी कि वो मरे हुए लोगों के नाम से पेंशन जारी करवाकर पैसा खाओं से निकाल रहे थे।
यहां लगभग हर गांव में पेंशन के नाम पर घोटाला मिल रहा है। वहीं अब इस घोटाले के सामने आने के बाद मामले में कड़ी कार्यवाही और आरोपी अधिकारियों की गिरफतारी की मांग की जा रही है।
जांच में पेंशन घोटाले के खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। इस मामले में थाना जैतीपुर और थाना गढ़िया रंगीन में दो अलग अलग एफआईआर दर्ज करवायी है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी का कहना है कि इस रैंकेट में शामिल किसी भी अधिकारी और कर्मचारी सहित घाटोलेबाजों को बख्शा नही जायेगा। जरूरत पड़ी तो अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्काल गिरफतारी भी की जायेगी।
घोटालेबाजों ने मरने वालों को भी नही बख्शा और उनके नाम से पेंशन का पैसा पिछले कई सालों से खातो ंमें भेजा जा रहा था और उनके खातों से निकासी भी हो रही थी जिसमें बैंक कर्मियों की मिली भगत सामने आ रही है।
अब इस बात की आंशका पुख्ता हो गई है कि इस तरह से पेंशन घोटाले पूरे जनपद में किये गये है जिसके चलते अब सभी 15 ब्लाकों की जांच शुरू करने के आदेश कर दिये गये है। अब देखना ये है कि स्वर्ग तक पेंशन पहुंचाने वाले घोटालेबाज अधिकारी और कर्मचारी जेल की सलाखों के पीछे कब भेजे जाते हैं।