TRENDING TAGS :
जर्जर स्कूल बिल्डिंग की छत बाल सभा के दौरान गिरी, 25 बच्चे हुए घायल
आगराः एक वित्त विहीन इंटर कालेज में बाल सभा के दौरान ऊपरी तल गिर पडी और उसमें 25 बच्चे घायल हो गए। झटके के कारण कैमिकल दूसरी ओर लुढक गया वरना बड़ा हादसा हो जाता। आनन फानन में स्कूल में परिजनों की भीड़ जमा हो गई। स्कूल स्टाफ और परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। मौके पर मंटोला और छत्ता थाने की फ़ोर्स पहुंच गई, लेकिन बीएसए और कलेक्ट्रेट से किसी आला अधिकारी ने आने की जहमत नहीं उठाई।
क्या है पूरा मामला?
-मामला जिला मुख्यालय के पिछले गेट के सामने मंटोला स्थित नेहरू इंटर कालेज का है।
-यहां शनिवार को 12.30 बजे 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की बालसभा चल रही थी।
-इस सभा का टॉपिक वाक् कला था और बच्चे अपने अपने भाषण सुना रहे थे।
-अचानक से हाल की जमीन ढह कर नीचे गिर गई और 25 बच्चे दब गए।
-कैमिकल लैब में झटका लगने पर कैमिकल दूसरी तरफ गिर गए।
-वरना गिरे हुए बच्चों को चोट के साथ तेज़ाब का भी सामना करना पड़ता।
-जमीन गिरने की आवाज के साथ चीखों के शोर से आसपास के लोगो की भीड़ पहुंच गई।
-बच्चों को निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया।
-इस दौरान स्कूल की हालत पर परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया।
-बता दे की नेहरू इंटर कालेज उस क्षेत्र के पुराने स्कूलों में से एक हैं।
-यहां करीब 300 बच्चे पढ़ते हैं, चूंकि इसमें समाज सेवा के तौर पर पढ़ाई होती है।
-यहां के ज्यादातर स्टूडेंट्स गरीब परिवारों से हैं इसलिए यहां मात्र 80 रुपए फीस है।
-स्कूल की हालत ठीक नहीं है और यह ढलान पर बना है।
-15 दिन पहले स्कूल की मरम्मत हुई थी।
-झटको के कारण स्कूल की दीवारे हिल गई और सभा के दौरान ऊपरी तल गिर गयी।
-हादसे में दीप शिखा कल्पनम समोना राहुल आदि बच्चों को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।
-ज्यादातर बच्चों को हल्के फर्स्ट ऐड के बाद घर भेज दिया गया।
क्या कहते हैं स्कूल के व्यवस्थापक डॉ बी बी राजौरिया?
-स्कूल की कोई गलती नहीं है इस बार बारिश अधिक होने के बाद सीलन हो गई थी।
-हम मरम्मत कार्य करवा रहे थे और आज यह हादसा हो गया।
क्या कहते हैं प्रींसिपल ए आनंद?
-बच्चों के परिजनों को चिंता थी कोई हताहत नही है, मात्र 5 बच्चों को थोड़ी चोट आई है।
-स्कूल पूरी तरह परिजनों और स्टूडेंट्स के साथ है।
क्या कहते हैं परिजन विनोद?
-स्कूल की लापरवाही से हादसा हुआ और अब बच्चों को भेजने में डर लगेगा।
-यह तो गनीमत थी की कोई जानमाल की हानि नही हुई।
क्या कहते हैं सीओ छत्ता बीएस त्यागी?
-स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो गई है और स्कूल के खिलाफ कार्यवाही के लिए बीएसए को सूचना दी जाएगी।
-फिलहाल घायलों के परिजनों से मिलकर हाल जाना जाएगा।