TRENDING TAGS :
UP Schools Closed in January: जाने यूपी में स्कूल कब खुलेंगे, क्या रहेगा समय
UP Schools Closed in January: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है। इसी कड़ी में नर्सरी से 12 वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
UP Schools Closed in January: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है। कंपकपती सर्दी के बीच कई जिलों के स्कूल बंद कर दिए गऐ हैं। जिलों के जिलाधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। इसी कड़ी में 9वीं से 12 वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं प्राथमिक और कक्षा आठ तक के सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा पहले ही कर दी गई है। श्रावस्ती की डीएम नेहा प्रकाश ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है। डीएम नेहा प्रकाश का ये आदेश आज यानी मंगलवार से सभी स्कूलों में लागू हो गया है। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 2 जनवरी से 7 जनवरी तक कक्षा 12वीं तक के क्लास बंद रहेंगे।
बता दें कि श्रावस्ती में कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं शीतलहर के चलते ठंड और भीषण होती जा रही है। नए साल का आगमन कोहरा और गलन वाली सर्दी के साथ हुआ है। वहीं शीतलहर का प्रकोप भी जारी है। तराई में पारा लुढ़ककर 8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया है। इसीलिए ठंड बढ़ने के चलते 12वीं तक के बच्चों के भी क्लास को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 7 जनवरी तक लागू रहेगा।
श्रावस्ती की डीएम ने जारी किया आदेश
डीएम ने नेहा प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मौसम विभाग द्वारा 2 जनवरी को जारी की गई शीतलहर की चेतावनी के दृष्टिगत जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त बोर्ड के कक्षा बारहवीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों में दिनांक 3 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर भी लागू होगा पूर्व में आदेशित परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश दिनांक 31.12. 2023 से 14.1.2023 तक यथावत रहेगा इस आदेश का पालन कड़ाई के साथ किया जाए।
लखनऊ के स्कूल आज से 7 जनवरी तक बंद, डीएम ने दिया आदेश
शीत लहर के मद्देनजर लखनऊ में स्कूलों को 4 से 7 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश मिले हैं। लखनऊ के स्कूल 12वीं कक्षा तक के सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए बंद रहेंगे। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने के संबंध में आदेश जारी किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी शीत लहर की चेतावनी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। लखनऊ के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आधिकारिक आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। यह आदेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के साथ-साथ सभी छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों (आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर) पर भी लागू होगा।
कानपुर के इंटर तक के स्कूलों में 7 तक छुट्टी
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कानपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर माध्यमिक विद्यालयों को बन्द किया गया है। 3 जनवरी से 7 जनवरी तक 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बढ़ती सर्दी और शीतलहर के चलते स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।