×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आजादी के 75 साल: 15 अगस्त को स्कूल, कॉलेज, बाजार, ऑफिस नहीं होगा बंद

आजादी के 75 साल: इस साल स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी गैर सरकारी दफ्तर, बाजार बंद नहीं होगा। आजादी के अमृत पर्व पर हर तरफ उत्सव का माहौल रहेगा।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 13 July 2022 6:46 PM IST
75 years of independence: School, college, market, office will not be closed on 15th August
X

CM योगी आदित्यनाथ-15 अगस्त को स्कूल, कॉलेज, बाजार, ऑफिस नहीं होगा बंद: Photo - Social Media

Lucknow: इस बार स्वतंत्रता दिवस (independence day) पर पर उत्तर प्रदेश में खास तरह से आजादी का जश्न (freedom celebration) मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। क्योंकी देश की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर बुधवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने सभी जिलों के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर 15 अगस्त के जश्न को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी गैर सरकारी दफ्तर, बाजार बंद नहीं होगा। आजादी के अमृत पर्व पर हर तरफ उत्सव का माहौल रहेगा।

स्वतंत्रता दिवस महज एक सरकारी कार्यक्रम बन कर ना रहे

मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस साल का स्वतंत्रता दिवस बाकी के कार्यक्रमों से काफी अलग और खास है। भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं हमें इसे विशेष तरीके से मनाना है। हम बहुत क्रिएटिव और इनोवेटिव चीजें कर सकते हैं। हर एक जिला इसे एक इवेंट के तौर पर तैयार करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी जगहों पर कार्यक्रम हों। स्वतंत्रता दिवस महज एक सरकारी कार्यक्रम बन कर ना रहे, हमें इसे जन-जन का उत्सव बनाना है। इसके लिए समाज के हर एक वर्ग को हर तबके को हर सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र, गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला स्वयंसेवी संगठनों, खेल ज्यूडिशरी, व्यापारी संगठन आदि को जोड़ें।

स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान

सीएस दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि हर कोई अपने तरीके से स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े ऐसी हमारी कोशिश हो। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बलिदानी वीरों, सेना और पुलिस के शहीदों के परिजनों को ब्लॉक पर जिले में कार्यक्रमों में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाए। इस दौरान हम उन्हें उपहार में जिले के प्रसिद्ध ओडीओपी से जुड़े उत्पाद दे सकते हैं।

मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि दिवाली पर्व की तरह स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इसके लिए सभी अंतर्विभागीय समन्वय को पूरा करके तेजी से अब तक की कार्यवाही और रिजल्ट का रिव्यू कर लिया जाए ताकि जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए पहले से तैयारी रहे। हमें इसे नेशनल पब्लिक मूवमेंट बनाना है। स्वतंत्र सप्ताह उत्सव में हर दिन कोई ना कोई विशेष आयोजन हो।

कहीं भी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होना चाहिए

उन्होंने कहा कि इस पर्व पर अगर कहीं बारिश हो तो ऐसे समय में कहीं भी जलभराव ना होने पाए इसके लिए पहले से ही नालियों, ड्रेनेज की साफ सफाई करा ली जाए। हर घर झण्डा अभियान के तहत सभी जनपदों में झंडा वितरण की पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करके समय-समय पर रिव्यू होता रहे। 30 जुलाई तक हर हाल में झंडे निर्धारित जगहों तक पहुंच जाएं। झंडा फहराते समय पूरी सावधानी के साथ में झंडा एक्ट के पालन को सुनिश्चित किया जाए। कहीं भी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होना चाहिए। निर्धारित कलर, चिन्ह, आकार के झंडे फहराए जाएं। साथ ही सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों, शैक्षिक संस्थानों ने खादी के झंडों का प्रयोग हो।

मुख्य सचिव ने कहा कि यूपी सरकार के आकांक्षात्मक जनपदों के विकास के लिए किए गए कार्यों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है। ठीक इसी प्रकार से हमें सौ आकांक्षात्मक विकास खंडों के विकास पर कार्य करना है। मुख्यमंत्री का आदेश है कि ऐसे ब्लॉकों पर कर्मठ और उत्साही अधिकारियों की तैनाती शत् प्रतिशत् सुनिश्चित की जाए। अपने-अपने लेवल पर लगातार मॉनिटरिंग और प्राथमिकता आधारित लोक कल्याण की योजनाओं की मॉनिटरिंग व सत्यापन कार्य जारी रहे। उन्होंने कहा कि इन ब्लॉकों के लिए नोडल ऑफिसर मुख्य विकास अधिकारियों को बनाया गया है जो लगातार योजनाओं की प्रगति का आंकलन करते रहें। इसके साथ ही सभी डीएम भी इसकी समीक्षा करते रहें। हमें ऐसा प्रयास करना है कि वह पिछड़ा ब्लॉक जिले का बेस्ट ब्लॉक बने।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story