×

स्कूल की कुर्सी पर बैठी दलित प्रधान, हेडमास्टर ने धुलवाकर किया पवित्र

Newstrack
Published on: 4 Feb 2016 5:00 PM IST
स्कूल की कुर्सी पर बैठी दलित प्रधान, हेडमास्टर ने धुलवाकर किया पवित्र
X

कानपुर देहात. कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल में दलित महिला प्रधान मिड-डे मील में गड़बड़ी को लेकर हेडमास्टर से बात करने पहुंची। इस दौरान उसके साथ बदसलूकी की गई। हेडमास्टर ने उस कुर्सी को भी धुलवा डाला जिस पर महिला बैठी थी।

क्या है मामला?

-सरवनखेड़ा ब्लॉक में बिरसिंहपुर स्कूल है।

-बच्चों की शिकायत थी कि उन्हें मिड डे मील या तो नहीं दिया जाता या कम दिया जाता है।

-महिला प्रधान पप्पी ने अपने पति शैलेंद्र को हेडमास्टर संतोष शर्मा से बात करने भेजा।

-हेडमास्टर ने प्रधान के पति को अपशब्द कहे तो प्रधान खुद भी पहुंची।

दलितों से छूआछूत

-बच्चों का कहना कि यदि कोई दलित उनका सामान छू ले तो उसे डांट पडती है।

क्या कहते हैं अधिकारी

-तहसीलदार राकेश कुमार इस मामले की जांच में जुट गए हैं।

-उनका कहना कि दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद अधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी।

-घटना के बाद से हेडमास्टर छुट्टी पर हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story