×

School Closed: प्रयागराज और वाराणसी में स्कूलों की फिर बढ़ीं छुट्टियां,जानें अब कब से चलेंगी कक्षाएं

School Closed: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एक बार फिर प्रयागराज और वाराणसी के जिलाधिकारियों ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Feb 2025 9:14 PM IST
School Closed: प्रयागराज और वाराणसी में स्कूलों की फिर बढ़ीं छुट्टियां,जानें अब कब से चलेंगी कक्षाएं
X

School Closed: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एक बार फिर प्रयागराज और वाराणसी के जिलाधिकारियों ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को 16 फरवरी तक बंद किया गया था, लेकिन बढ़ती भीड़ और यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।

वाराणसी में भी आठवीं तक स्कूल बंद किए गए

प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु काशी जा रहे हैं। ऐसे में काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई है। भीड़ के चलते वाराणसी में भी कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूल एक बार फिर 22 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वाराणसी जिलाधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि महाकुंभ से आ रही भीड़ के चलते शहर में जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। इसके चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

भीड़ और जाम के कारण लिया गया निर्णय

रविवार को प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति के कारण विभिन्न मार्गों पर जाम लग गया। मेला प्रशासन के अनुसार, महाकुंभ में दिनों-दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे शहर में यातायात प्रभावित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। वाराणसी में भी इसी तरह की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया है।

ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी

बीएसए प्रवीण कुमार ने जानकारी दी कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। शिक्षक विद्यालयों से ही ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे ताकि छात्रों की पढ़ाई जारी रह सके।

श्रद्धालुओं की संख्या में हो रहा इजाफा

प्रयागराज में महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन भारी जनसमूह के कारण कई स्थानों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। इसी स्थिति को देखते हुए स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। वाराणसी में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है, जिससे वहां भी स्कूलों को 22 फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

21 और 22 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

नई घोषणा के अनुसार, प्रयागराज में 21 फरवरी से और वाराणसी में 22 फरवरी से सभी विद्यालय पुनः खुलेंगे। प्रशासन ने अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध किया है कि वे इस आदेश का पालन करें और ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रखें।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story