TRENDING TAGS :
सही और गलत के बीच का फर्क भूले स्कूल के प्रिंसिपल साहब ! परीक्षा भवन मे ले गए खुलेआम पिस्तौल
नक़ल रोकने का काम जिन अधिकारियो के जिम्मे है वो तो खुद ही कानून का उलंघन कर रहे है। सचल दल के अधिकारी एग्जामिनेशन हॉल में खुल्लम खुला पिस्टल लगाए नक़ल रोक
फ़िरोज़ाबाद: नक़ल रोकने का काम जिन अधिकारियो के जिम्मे है वो तो खुद ही कानून का उलंघन कर रहे है। सचल दल के अधिकारी एग्जामिनेशन हॉल में खुल्लम खुला पिस्टल लगाए नक़ल रोकने में लगे है। जिला अधिकारी अब इनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात क्र रहे हैं।
नजारा है यू पी के फ़िरोज़ाबाद के टुंडला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का जहाँ सचल दल के अधिकारी सुधीर कुमार 12वी कक्षा के पेपर में बालिकाओं और बालको को नक़ल रोकने के लिए जब परीक्षा कक्ष में दाखिल हुए तो उनके पिस्टल लगी थी। वो भी खुले आम.जो कानून का उलंघन है। माना पिस्टल का लाइसेंस है लेकिन किसी भी बिना अनुमति के इस तरह से पिस्टल को खुले में लेकर घूमना कानून का उलंघन है।
क्या कहते हैं प्रिंसिपल?
-जब इस तरह से पिस्टल खुले आम लेकर घूम रहे सुधीर कुमार(प्रिंसिपल) से पूछा की क्या इस तरह से बच्चो के सामने पिस्टल का प्रदर्शन करना ठीक है? तो पहले तो वो सकपका गए, फिर उनका कहना था कि वो अपनी सुरक्षा के लिए लाए हैं।
नेहा शर्मा (जिला अधिकारी फ़िरोज़ाबाद) के मुताबिक इस तरह से पिस्टल को ले जाना कानून का उलंघन है। यदि पिस्टल को ले जाना है तो भी कवर करके ले जाना चाहिए। मै इस पर कार्यवाही करुँगी।