×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: ट्रक से स्कार्पियो की टक्कर, उड़े परखचे, दो की मौत, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा

Sonbhadra News: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर शुक्रवार की देर शाम हाइवे पर खड़ी ट्रक से स्कार्पियो की सीधी टक्कर हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Feb 2023 10:47 PM IST
Scorpio collides with truck in Sonbhadra, two killed
X

सोनभद्र: ट्रक से स्कार्पियो की टक्कर, उड़े परखचे, दो की मौत, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा

Sonbhadra News: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर शुक्रवार की देर शाम हाइवे पर खड़ी ट्रक से स्कार्पियो की सीधी टक्कर हो गई। गति तेज होने के कारण जहां स्कार्पियो के परखचे उड़ गए। वहीं स्कार्पियो सवार दो युवकों की मौत हो गई। चालक भी गंभीर रूप से घायल है। उपचार के लिए जयंत स्थित नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया है। हादसे के बाद जहां मौके पर लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। पहुंची पुलिस ने जेसीबी के जरिए क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे कराया। इसके बाद जाकर आवागमन सामान्य हो पाया।

ट्रक से टक्कर में स्कार्पियो के उड़े परखचे, दो की मौत, एक गंभीर

बताते हैं कि खड़िया बाजार निवासी मनीष गुप्ता 23 वर्ष पुत्र व्यास गुप्ता और दिलीप सोनी उर्फ सूरज 28 वर्ष पुत्र प्रह्लाद सोनी निवासी खड़िया बाजार किसी काम से अनपरा की तरफ गए हुए थे। वापसी में देर शाम सात बजे के करीब शक्तिनगर के लिए वापस लौट रहे थे। वाहन बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के बागवानी निवासी राजीव बियार 27 वर्ष पुत्र छोटेलाल चला रहा था।

जैसे ही स्कार्पियो खड़िया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, वहां सड़क पर एक तरफ से पहले खड़े ट्रक से सीधी भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन के परखचे उड़ गए और वाहन सवार मनीष और दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन को काटकर दोनों के शव बाहर निकाले गए।

वहीं चालक सीट पर फंसे राजीव को निकालकर उपचार के लिए जयंत स्थित नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया, उसकी भी हालत समाचार दिए जाने तक नाजुक बताई जा रही थी। हाइवे पर भीषण हादसा होने के कारण जहां लगभग आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।

वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर हादसा, देर तक रही अफरातफरी

वहीं आवागमन सामान्य होने के बाद भी मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। आवागमन सामान्य कराने के बाद पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद दोनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story