×

SDM Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्या केस में बड़ा खुलासा! आशिक अफसर पति आलोक मौर्य को बीच से हटाने का ये था प्लान

SDM Jyoti Maurya Case: मनीष दुबे और ज्योति का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि ये नहीं कहा जा सकता है कि ये ऑडियो इन दोनों का ही है, लेकिन इसमें आलोक मौर्य के मरने की प्लानिंग की जा रही है।

Archana Pandey
Published on: 13 July 2023 6:57 AM GMT
SDM Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्या केस में बड़ा खुलासा! आशिक अफसर पति आलोक मौर्य को बीच से हटाने का ये था प्लान
X
Manish dubey And Jyoti maurya audio viral

SDM Jyoti Maurya Case: यूपी बरेली की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के मामले में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे भी फंसते दिखते आ रहे हैं। इस मामले में डीआईजी प्रयागराज होमगार्ड ने जांच की थी। जिसमें मनीष दुबे दोषी पाये गए हैं। इस जांच के बाद मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश की गई है। वहीं, अब मनीष दुबे और ज्योति का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि ये नहीं कहा जा सकता है कि ये ऑडियो इन दोनों का ही है, लेकिन इसमें आलोक मौर्य के मरने की प्लानिंग की जा रही है।

ऑडियो में कुछ इस तरह से बात की जा रही है।

मनीष- हाय बेबी।

ज्योति- हाय कैसे हो आप।

मनीष- मैं ठीक हूं, तुम क्याया कर रही हो।

ज्योति- कुछ नहीं यार, आराम कर रही थी, लेकिन तुम इतने टाइम पर क्यों कॉल कर रहे हो। मेरे, आलोक जी को पता चल जाएगा ।

मनीष-अरे तुम्हारे पति, सोया नहीं अभी तक क्या वो।

ज्योति- नहीं अभी जग रहे हैं और बच्चों के पास हैं।

मनीष- तुम कबसे कह रही हो कि उसको तलाक दूंगी, कब दे रही हो, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है।

ज्योति- यार जब बोला है तलाक दूंगी, वो देगा तभी तो दूंगी, न ही वो मुझे तलाक दे रहा है। सोशल मीडिया पर इतना ड्रामा कर दिया। इसको तो जी कर रहा है जान से मार दूं।

ज्योति- जाकर झूठी शिकायत भी करवाई कि दहेज के चक्कर में इन लोगों ने मुझे मारा पीटा, फिर भी वो पता नहीं कैसे बच जा रहा है।

मनीष- मैं ये चाहता हूं कि हम दोनों साथ रहें और तुम्हारा पति अलग हो जाए। तो इसमें क्या हेल्प करूं बताओ

ज्याति- इसको जान से मरवाना है, पता नहीं कब तक क्या करेगा, जब ये जान से मरेगा, तभी कहानी खत्म होगी इसक, बाकी तुम अपनी वाइफ को कब तलाक दे रहे हो।

ज्योति- कुछ सोचते हैं...ठिकाने लगाने का।

मनीष- गाड़ी से कुचलवा दें।

ज्योति- और नहीं तो क्या...वो जब जॉब पर जाते हैं और शाम को आते हैं, ये दो ही टाइम हमारे पास है।

मनीष- अच्छा, खाना खाया, अगर नहीं खाया तो जहर दे दो, मार दो उसे।

ज्योति- यार जहर मैं कैसे लेकर आऊंगी, दुकान वाले ऐसा जहर देंगे चूहा-वूहा मारने वाला, तो मरने वाला नहीं।

मनीष- अरे नहीं, चूहा मारने की दवा से मर जाएगा।

ज्योति- अरे नहीं मरेगा वो पता है मुझे।

Archana Pandey

Archana Pandey

Next Story