×

पाखंडी बाबा के आश्रम की छानबीन शुरू, कोने कोने में छिपे हैं रहस्य

Sanjay Bhatnagar
Published on: 24 May 2016 9:35 PM IST
पाखंडी बाबा के आश्रम की छानबीन शुरू, कोने कोने में छिपे हैं रहस्य
X
harrai baba - women cloth - wine medicine

बाराबंकी: अपनी करतूतों से देश भर में बदनाम हुए पाखंडी बाबा परमानंद के आश्रम का कोना कोना उसके राज छुपाए है। बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ़ बाबा परमानन्द उर्फ़ शक्ति बाबा के आश्रम के इन कोनों में छिपे रहस्यों से अब धीरे धीरे पर्दा उठ रहा है। पाखंडी बाबा की गिरफ्तारी के बाद हम उसके आश्रम हर्रई शक्तिधाम पहुंचे।

यह भी पढ़ें...अरेस्ट के बाद बाबा परमानंद बोला- मैं निर्दोष हूं, साजिश के तहत फंसाया

रहस्य ही रहस्य

-जैसे जैसे हमने बाबा के दैनिक उपयोग की वस्तुएं टटोलनी शुरू कीं, बाबा के रहस्य परत दर परत खुलने लगे।

-बाबा के आश्रम में कई बेडरूम हैं। जब उसके खास दीवान को खोला गया तो उसमें महिलाओं के कपड़े निकले।

-इन कपड़ों में ढेरों कीमती और फैशनेबल साड़ियां और दूसरे वस्त्र थे।

-पुलिस महिलाओं के इन कपड़ों के बारे में बाबा से पूछताछ करेगी।

अलमारी से निकले महिलाओं के वस्त्र और शराब अलमारी से निकले महिलाओं के वस्त्र और शराब

विदेशी शराब

-बाबा की अलमारी खोलने पर उसमें विदेशी शराब की कीमती बोतलें भरी मिलीं।

-बाबा को करीब से जानने वालों का कहना है, कि रंगीनमिजाज बाबा कीमती शराब का शौकीन है।

-लेकिन सार्वजनिक रूप से बाबा नशे से दूर होने का ड्रामा करता है।

बाबा के भीतरी कपड़े बाबा के भीतरी कपड़े

बेडरूम में शक्तिवर्धक दवाएं

-शक्ति बाबा परमानन्द के बेडरूम में शक्तिवर्धक दवाओं का भी भंडार मिला है।

-बाबा के कमरे में इन दवाओं का रहस्य भी पुलिस उगलवाएगी।

बाबा के कमरे में मिलीं शक्तिवर्धक दवाएं बाबा के कमरे में मिलीं शक्तिवर्धक दवाएं

रूप बदलता है बाबा

-बेडरूम की छानबीन पर यह भी पता चला कि बाबा इतना मोटा नहीं है, जितना वह दिखता है।

-मोटा दिखने के लिए वह ऊपरी कपड़ों के भीतर मोटे कपड़े पहनता था।

-छरहरा बाबा ये रूप क्यों बदलता था, इसका राज भी पूछताछ में उगलवाया जाएगा।

-स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पूछताछ में बाबा के अलावा उनके करीबी भी कई राज उगलेंगे।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story