TRENDING TAGS :
UP Second Phase Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक हुआ मतदान
Second Phase Voting: यूपी में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। यहां आज 55 सीटों के लिए 9 जिलों में वोटिंग हो रही है।
Second Phase Voting: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है। यहां आज 55 सीटों के लिए 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर) में वोटिंग हुई। इन 9 जिलों से 586 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है। अब आने वाले 10 मार्च को साफ होगा कि जनता ने किसे अपने लिए चुना है। यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक मतदान हुआ है।
Live Updates
- 14 Feb 2022 8:33 AM IST
यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की अपील- भाईचारे और विकास के लिए वोट करें।
- 14 Feb 2022 8:31 AM IST
रायबरेली : उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा 15 फरवरी को रायबरेली में। हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रहवा अचलेश्वर मैदान में करेंगे जनसभा को संबोधित। भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के पक्ष में करेंगे जनसभा।
- 14 Feb 2022 8:02 AM IST
Bijnor: दूसरे चरण का मतदान शुरू
दूसरे चरण में आज 14 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान करने के लिए आज बिजनौर के 8 विधानसभा के मतदाता निकल कर अपना विधायक चुनने का काम करेंगे। बिजनौर के 8 विधानसभा में चप्पे-चप्पे पर सभी मतदान केंद्रों व स्थलों पर पुलिस को लगाया गया है। किसी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स सहित पीएसी व स्थानीय पुलिस को चुनाव में लगाया गया है। सुबह से ही मतदाताओं में चुनाव को लेकर रुझान देखने को मिल रहा है।
बिजनौर की 8 विधानसभा सीटों पर सदर सीट,नहटौर,नजीबाबाद,नूरपुर,चाँदपुर, धामपुर ,नगीना, बढ़ापुर के मतदाता सुबह 7:00 बजे से निकलकर मतदान कर रहे हैं।मतदान के दौरान किसी तरीके की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी पुलिस सहित स्थानीय पुलिस को लगाया गया है। बिजनौर में 109 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की लगाई गई है। साथ ही 20 हज़ार से ज्यादा पीएसी और पुलिस के जवानों को लगाया गया है।