×

Lucknow: माध्यमिक शिक्षकों की CM योगी से मांग, पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन DIOS को सौंपा

Lucknow News Today: शिक्षा भवन में माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को सौंपा।

Shashwat Mishra
Published on: 20 Sept 2022 7:20 PM IST
Secondary teachers submitted a memorandum of 18-point demands to DIOS demanding restoration of old pension from CM Yogi
X

 लखनऊ: माध्यमिक शिक्षकों ने CM योगी से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन DIOS को सौंपा

Lucknow News Today: सोमवार को चौक स्थित शिक्षा भवन में माध्यमिक शिक्षक (Secondary teachers) संघ ठकुराई गुट ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को सौंपा। प्रांतीय कार्यसमिति के बुलावे पर राजधानी के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश शास्त्री एवं जिला कार्यकारिणी व शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस (DIOS) को मांग पत्र सौंपा। जिसमें पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षकों को कैशलेस इलाज, ई-फाइलिंग सुविधा, शिक्षा के निजीकरण समेत 18 मांगे थी।

इन 18 मांगों का सौंपा ज्ञापन:-

● शिक्षा का निजीकरण बंद करना।

● पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना।

● ऑनलाइन स्थानांतरण की विसंगतियों को दूर करना।

● प्रधानाध्यापक की भर्ती में चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित कराना।

● शिक्षकों की कैशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान करना।

● भ्रष्टाचार को रोकने हेतु शिक्षा विभाग के कार्यालयों में ई-फाइलिंग सुविधा प्रदान कराना।

● प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संलग्न प्राईमरी और संस्कृत विद्यालयों के एनपीएस आच्छादित शिक्षकों का अविलंब पीआरएएन (PRAN) आवंटन कराकर अंशदान की कटौती और शिक्षकों को निवेश सुनिश्चित कराना।

● प्रदेश के सभी स्वावित्तपोषित विद्यालयों में शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन एवं सेवा सुरक्षा प्रदान कराना और इनके वेतन से कर्मचारी भविष्य निधि योजना में अविलंब कटौती शुरू कराना।

● चयन बोर्ड अधिनियम की धारा-21 (ङ) के द्वारा आमेलित विषय विशेषज्ञों की पूर्व सेवाओं को जोड़कर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाना।

● 13 फरवरी 2019 के शासनादेश के अनुरूप प्रदेश के सभी जनपदों में एनपीएस (NPS) के नियोक्ता अंशदान।

● ब्याज की धनराशि को शिक्षकों के खातों में जल्द से जल्द जमा कराना।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story