×

जुमा अलविदा पर शहर में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था, ऐसे हुआ है रूट डायवर्जन

By
Published on: 23 Jun 2017 5:02 AM GMT
जुमा अलविदा पर शहर में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था, ऐसे हुआ है रूट डायवर्जन
X

मेरठ: जुमा अलविदा की नमाज को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन किया गया। जुमा अलविदा पर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। ईदगाह और शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस फोर्स और मैरामिलट्री फोर्स को तैनात किया गया है। पिछले कई​ दिनों से शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है।

डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ता रहेगा मौजूद

-शहर में जुमा अलविदा को मद्देनजर रखते हुए मस्जिदों में साढ़े बारह बजे से ढाई बजे तक रमजान के अंतिम शुक्रवार को रूट डायवर्जन किया गया है।

-दोपहर 12 बजे से नमाज के समाप्त होने तक हल्के और भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।

-कई दिनों से शहर से लेकर देहात तक अधिकारियों ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकालाा है।

-डीएम समीर वर्मा और एसएसपी जे.रविंद्र गौड ने नमाज को लेकर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए है।

-एसएसपी के मुताबिक ईदगाह की सुरक्षा में डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौजूद रहेगा।

ये रहेगा रूट डायवर्जन

-गांधी आश्रम चौराहे से हापुड स्टैंड की ओर कोई भी वाहन नही जाएगा। यहां वाहनों को हंस चौराहे से निकाला जाएगा।

-शास्त्रीनगर एल ब्लॉक तिराहे से हापुड स्टैंड की ओर कोई वाहन नही आएगा। हापुड की तरफ से आने वाले वाहन एल ब्लॉक तेजगढी और विवि रोड की ओर से होकर निकाले जाऐंगे।

-हापुड स्टैंड की तरफ से जाने वाले वाहनों को पूर्वी कचहरी रोड की तरफ से डायवर्जन किया जाएगा। ईव्ज चौराहे से हापुड स्टैंड की तरफ से कोई वाहन नही जाएगा।

-इंदिरा चौक, हापुड स्टैंड, भूमिया पुल, गोला कुंआ की तरफ वाहन प्रतिबंधित होंगे।

-बच्चा पार्क से खैरनगर की तरफ, बुढाना गेट से खैरनगर की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे।

-मेट्रो प्लाजा व बागपत चौराहे से रेलवे रोड चौराहा, घंटाघर तथा फैज-ए-आम की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे।

ये रहेगा बस का रूट

-दिल्ली-गाजियाबाद की तरफ आने वाली रोडवेज की बसें भैसाली स्टैंड जाने के लिए परतापुर तिराहे से होती हुई कंकरखेडा होते हुए पहुंचेगी।

-भैसाली बस स्टैंड से दिल्ली, गाजियाबाद की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें बेगमपुल होते हुए कंकरखेडा फ्लाइओवर से जाएगी।

Next Story