TRENDING TAGS :
6 दिसंबर: प्रशासन ने अयोध्या को बनाया अभेद्य दुर्ग, सुरक्षा बढ़ी
विवादित ढांचा विध्वंस की तारीख 6 दिसंबर को लेकर अयोध्या को सुरक्षा घेरे में बंद कर दिया गया है। कई मजिस्ट्रेट और आरएएफ व पीएसी के जवान मुस्तैद नजर आने लगे हैं। प्रमुख बाजारों में मजिस्ट्रेट चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं।
अयोध्या : विवादित ढांचा विध्वंस की तारीख 6 दिसंबर को लेकर अयोध्या को सुरक्षा घेरे में बंद कर दिया गया है। कई मजिस्ट्रेट और आरएएफ व पीएसी के जवान मुस्तैद नजर आने लगे हैं।
प्रमुख बाजारों में मजिस्ट्रेट चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें— अयोध्या: 11 दिसंबर के बाद सरकार राम मंदिर पर लेगी बड़ा फैसला- स्वामी राम भद्राचार्य
क्यों बढ़ी सुरक्षा
बाबरी एक्शन कमेटी यौम-ए-गम और विहिप के विजय दिवस कार्यक्रम के एलान को लेकर जिले भर में अलर्ट घोषित है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि दर्शन-पूजन में रोक नहीं है, लेकिन सुरक्षा व शांति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें— मध्य प्रदेश में ओपिनियन पोल दर्शा रहे हैं कांटे का है मुकाबला
लगातार चल रहा जांच व तलाशी अभियान
हिंदू संगठनों द्वारा कई आयोजनों का ऐलान किया गया है। राम जन्मभूमि की ओर जाने वाली सडकों पर बैरियर लगा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जिले में बुधवार को सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया गया जो आज बबी जारी है।
जिले में धारा 144 लागू है। 6 कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएफ, चार एडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 10 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर, 500 सिपाही सहित डॉग स्क्वॉयड, बम स्क्वॉयड व खुफिया विभाग की कई टीम जिले भर में नजर गड़ाए हैं।