TRENDING TAGS :
लखनऊ मेट्रो: 8.5 KM. के सफर पर 321 सुरक्षकर्मियों की नजर, डॉग स्क्वॉड भी होगा सक्रिय
राजधानी की बहुप्रतीक्षित लखनऊ मेट्रो सेवा का आगामी 5 सितंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उद्घाटन किया जाना है। इसके बाद 6 सितंबर से आम नागरिक इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इसके सफल और सुरक्षित संचालन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और लखनऊ मेट्रो के समन्वय से एक मजबूत सुरक्षा चक्र का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है।
लखनऊ: राजधानी की बहुप्रतीक्षित लखनऊ मेट्रो सेवा का आगामी 5 सितंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उद्घाटन किया जाना है।
इसके बाद 6 सितंबर से आम नागरिक इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इसके सफल और सुरक्षित संचालन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और लखनऊ मेट्रो के समन्वय से एक मजबूत सुरक्षा चक्र का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है।
सुरक्षाकर्मी रहेंगे चप्पे चप्पे पर तैनात
लखनऊ मेट्रो के प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मेट्रो रेल के प्रथम चरण में ट्रासंपोर्ट नगर से चारबाग तक कुल 8.5 किेलोमीटर का ट्रैक मेट्रो सेवा के संचालन के लिए तैयार किया जा चुका है। 5 सितंबर को उद्घाटन के बाद इस रूट के 8 स्टेशनों के लिए लखनऊ मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसके सुरक्षित सफर के लिए कुल 321 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है, जिसमें 170 पुलिसकर्मियों को डयूटी पर लगाया गया है। इसके साथ ही जी 4 एस सिक्योर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के 151 प्राइवेट गार्ड भी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। मेट्रो सुरक्षा के लिए एक दलनायक, 33 उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर, 120 आरक्षी, बीडीएस/एएसचेक/ डॉग स्क्वॉड के 16 कर्मी यानि कुल 170 पुलिस कर्मी पीएसी/ पुलिस विभाग लगाएगा।
वहीं प्राइवेट गार्डों का डिपो और मेट्रो स्टेशनों पर अलग अलग चेक प्वाइंट पर लगाया जाएगा। मेट्रो डिपो और स्टेशनों की सुरक्षा डयूटी में लगाए गए जनपदीय/ पीएसी बल के कर्मियों के आपरेशनल नियंत्रण के लिए 32वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक राम यज्ञ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये एसएसपी लखनऊ और सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी के प्रति उत्तरदायी होंगे। वहीं एसएसपी लखनऊ को मेट्रो सुरक्षा का आपरेशनल नियंत्रक अधिकारी बनाया गया है।
544 सीसीटीवी कैमरों की नजर
लखनऊ मेट्रो के प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि एलएमआरसी द्वारा डिपो और मेट्रो स्टेशनों पर 54-54 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी नजर में डिपो और स्टेशन की अधिक से अधिक गतिविधियों को कैप्चर किया जाएगा। कोशिश यह होगी कि संवेदनशील सभी जगहों की गतिविधयां कैमरे की जद में हों। इन कैमरों के अलावा 9 बैग स्केनर , 19 डीएफएमडी और 38 एचएच एमडी स्कैनर लगाए गए हैं। कुल मिलाकर ट्रांसपोर्ट नगर डिपो, ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन, कृष्णानगर स्टेशन, श्रृंगार नगर स्टेशन, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवईया, दुर्गापुरी और चारबाग मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था फुल प्रूफ होगी।