×

सेल्फी ने फिर ली एक जान, विंढम वाटर फॉल में डूब कर बीएचयू छात्र की मौत

बीएचयू के दर्जन भर से ज्यादा छात्र-छात्राओं की टोली शनिवार को देहात कोतवाली इलाके के विंढम फॉल घूमने आई थी। इसी दौरान सेल्फी लेन के प्रयास में गुलजार हुसैन गहरे पानी में गिर गया। लोगों ने उसे तलाश कर बाहर निकाला। आनन फानन में उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

zafar
Published on: 3 Sep 2016 3:06 PM GMT
सेल्फी ने फिर ली एक जान, विंढम वाटर फॉल में डूब कर बीएचयू छात्र की मौत
X

मिर्जापुर: सेल्फी ने एक और जान ले ली। बीएचयू में एमएससी बॉयो टेक्नालॉजी के छात्र गुलजार हुसैन की विंढम वाटर फॉल में डूब कर मौत हो गई। कारगिल निवासी गुलजार अपने मित्रों के साथ विंढम फॉल घूमने गया था।

आगे स्लाइड में पढ़िए पूरी खबर और देखिए कुछ और फोटो...सेल्फी ने ली जान

-बीएचयू के दर्जन भर से ज्यादा छात्र-छात्राओं की टोली शनिवार को देहात कोतवाली इलाके के विंढम फॉल घूमने आई थी।

-कहा जा रहा है कि इसी दौरान सेल्फी लेन के प्रयास में गुलजार हुसैन गहरे पानी में गिर गया।

student death-water fall

-लोगों ने गुलजार को तलाश कर बाहर निकाला। आनन फानन में उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

-प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घूमने आए युवक वाटर फॉल पर फोटो खींचने में व्यस्त थे।

student death-water fall

छात्रों में आक्रोश

-हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे।

-एसपी ने बताया कि कानूनी कार्यवाही के बाद छात्र का शव उसके गृह जनपद भेजे जाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। मृतक के परिजनों से बात हो रही है।

student death-water fall

-आक्रोशित छात्रों ने साथी की मौत के बाद विंढम वाटर फॉल पर तैराक जवानों की तैनाती किये जाने की मांग की है।

-इस बीच शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बीएचयू बरकक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

student death-water fall

विवि प्रशासन सतर्क

-मौके पर मौजूद बीएचयू प्रशासन ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।

student death-water fall

-बीएचयू प्रशासन का कहना है कि दक्षिणी परिसर के अरावली हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं की टोली बिना किसी सूचना के फॉल घूमने गए थे।

-प्रशासन ने कहा कि आइंदा कोई हादसा न हो इसके लिए उचित कार्यवाही की जाएगी।

student death-water fall

zafar

zafar

Next Story