×

मुंबई के पार्ले इंटरनैशनल होटल में ईएसपीएस कैपिटल द्वारा सेमीनार का आयोजन    

Mayank Sharma
Published on: 18 Jan 2020 3:50 PM IST
मुंबई के पार्ले इंटरनैशनल होटल में ईएसपीएस कैपिटल द्वारा सेमीनार का आयोजन    
X

सेमीनार का विषय बेसिक्स ऑफ़ ऑप्शंस ट्रेडिंग

मुंबई। आज सबअर्बन मुंबई में विले पार्ले स्थित पार्ले इंटरनैशनल होटल में शेयर मार्केट से सम्बंधित एक जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का आयोजन ईएसपीएस कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (ESPS Capital Services Limited) के तत्वाधान में किया गया था। सेमीनार का विषय बेसिक्स ऑफ़ ऑप्शंस ट्रेडिंग था।

अपना भारत एवं Newstrack बने मीडिया पार्टनर

अपना भारत अखबार एवं न्यूज़ट्रैक इंग्लिश एवं हिंदी पोर्टल कार्यक्रम के साथ मीडिया पार्टनर के रूप में साथ रहे। अपना भारत अखबार कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया पार्टनर रहा, जबकि न्यूज़ट्रैक इंग्लिश एवं हिंदी पोर्टल कार्यक्रम में ऑनलाइन मीडिया पार्टनर रहे। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में अपना भारत अखबार एवं न्यूज़ट्रैक इंग्लिश एवं हिंदी पोर्टल को मुंबई में लॉन्च किया गया है। अपना भारत अखबार एवं न्यूज़ट्रैक इंग्लिश एवं हिंदी पोर्टल अब मुंबई के पाठकों के लिए भी उपलब्ध है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अब अपना भारत अखबार तथा न्यूज़ट्रैक इंग्लिश एवं हिंदी पोर्टल पर सीधी खबरें आप प्राप्त कर सकते हैं। अभी हाल ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई एवं स्टार्टअप्स एक्सचेंज प्रमुख अजय ठाकुर का साक्षात्कार आपने पढ़ा ही होगा। आगे और भी बहुत कुछ एक्सक्लूसिव ख़बरें, साक्षात्कार एवं लेख पाठक सीधे मुंबई से प्राप्त करते रहेंगे।

स्पीकर सन्देश नन्दोडे ने संभाली सेमीनार की कमान

आज का यह सेमीनार जो कि ESPS Capital Services Limited द्वारा आयोजित किया गया है, वह शेयर मार्केट की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इस सेमीनार में सन्देश नांदोडे Basics of Options Trading के विषय में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। सन्देश नांदोडे पिछले बीस वर्षों से घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों पर कार्य कर रहे हैं। सन्देश एक SEBI रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट हैं और उन्होंने सौ से अधिक इस प्रकार के सेमिनारों का नेतृत्व किया है। ईएसपीएस कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड आने वाले समय में ऐसे और बहुत से सेमिनारों का आयोजन करने जा रहा है। ईएसपीएस कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड शेयर मार्केट के कुछ युवा प्रोफेशनल्स द्वारा चलाई जा रही एक ब्रोकिंग फर्म है। जिसका नेतृत्व अशोक कुमार सिंह एवं अन्य कुछ युवा प्रोफेशनल्स कर रहे हैं। ईएसपीएस कैपिटल - ब्रोकिंग, म्यूच्यूअल फंड्स, लोन्स एवं सभी प्रकार की इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करता है।



Mayank Sharma

Mayank Sharma

Next Story