×

DPS में रैगिंग,सीनियर स्‍टूडेंटस ने जूनियर को जमकर पीटा,15 पर केस दर्ज

By
Published on: 10 May 2016 6:54 PM IST
DPS में रैगिंग,सीनियर स्‍टूडेंटस ने जूनियर को जमकर पीटा,15 पर केस दर्ज
X

नोएडा: कॉलेजों के बाद अब स्कूलों में भी रैगिंग के मामले सामने आने लगे हैं। हालिया घटना दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का है। यहां 12वीं के स्टूडेंट्स ने अपने जूनियर छात्रों की जमकर पिटाई की। घायल छात्रों का इलाज इलाज चल रहा है। घटना के बाद से जूनियर छात्र काफी डरे हुए हैं।

क्या है मामला ?

-नौ मई की रात करीब 10 बजे हॉस्टल के टीवी रूम में यश और ध्रुव सहित अन्य जूनियर स्टूडेंड्स को बुलाया गया।

-इस दौरान 12वीं के करीब 15 लड़कों ने यश को बुरी तरह पीटा।

-बीच-बचाव करने आए ध्रुव के साथ भी मारपीट की।

-इस घटना में ध्रुव और यश को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कई दिनों से कर रहे थे परेशान

-यश और ध्रुव प्रताप की मानें तो 12वीं कक्षा के कुछ छात्र कई दिनों से उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे।

-रैगिंग के नाम पर उनसे मारपीट की जाती थी। इससे दोनों ही परेशान थे।

डीपीएस परिसर डीपीएस परिसर

स्कूल प्रबंधन कर रहा सिरे से खारिज

-हालांकि स्कूल प्रबंधन रैगिंग को सिरे खारिज कर रहा है।

-प्रबंधन की मानें तो एक कमेटी बना दी गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है।

-जांच के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है।

पहले भी हो चुकी रैगिंग

-ध्रुव की मां पूनम रावत ने बताया कि उन्होंने इसी साल 11वीं में अपने बेटे का दाखिला कराया था।

-पांच मई को भी सीनियर छात्रों ने ध्रुव के साथ रैगिंग की थी।

-इसके बाद उसकी हार्ट-बीट काफी बढ़ गई थी। तब उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

-आठ मई को वह दोबरा हास्टल गया था, जहां नौ मई को उन्हीं छात्रों ने ध्रुव के साथ फिर रैगिंग की।

पांच के खिलाफ केस दर्ज

एसपी सिटी दिनेश यादव के मुताबिक आरोपी पांच छात्रों के खिलाफ नामजद और दस अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

वहीं परिजनों का आरोप है कि स्कूल की तरफ से पूरे मामले में लीपापोती की जा रही है।



Next Story