×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP को कल मिल सकता है नया मुख्य सचिव, राजीव कुमार संभाल सकते हैं पदभार

aman
By aman
Published on: 28 Jun 2017 4:10 PM IST
UP को कल मिल सकता है नया मुख्य सचिव, राजीव कुमार संभाल सकते हैं पदभार
X
up rajiv kumar takes is the new chief secretary of uttar pradesh

लखनऊ: 1981 बैच के आईएएस राजीव कुमार गुरुवार (28 जून) को यूपी के मुख्य सचिव के तौर पर पदभार ग्रहण कर सकते हैं। राजीव कुमार वर्तमान मुख्य सचिव राहुल भटनागर की जगह लेगें। दरअसल, उनके अपने कैडर में वापसी को कैबिनेट के अनुमोदन के बाद ही यह माना जा रहा था, कि वह यूपी लौटकर मुख्य सचिव के तौर पर काम संभालेंगे।

ये भी पढ़ें ...वरिष्ठ IAS अधिकारी राजीव कुमार हो सकते हैं UP के नए मुख्य सचिव

तेजतर्रार अफसर हैं राजीव कुमार

राजीव कुमार की छवि बेहद मिलनसार और तेजतर्रार अफसर की रही है। वह जहाजरानी मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात थे। 21 जून को कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने अपने आदेश में उनके अपने गृह कैडर में वापसी पर मुहर लगा दी थी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

newstrack.com ने दी थी सबसे पहले खबर

राहुल भटनागर जो वर्तमान में अपने कामकाज से कई बार योगी सरकार की किरकिरी करा चुके हैं, उनकी जगह राजीव कुमार की अटकलें पिछले कई दिनों से चल रही है। बता दें, कि newstrack.com ने सबसे पहले इसकी खबर अपने पाठकों को दी थी।

राहुल भटनागर दिल्ली की दौड़ में

वहीं, वर्तमान मुख्य सचिव दिल्ली जाने की जुगत में हैं। वह अपने सारे समीकरण साध रहे हैं कि वह प्रतिनियुक्ति पर चले जाएं। वैसे यह इतना आसान भी नहीं होगा, क्योंकि रिवर फ्रंट घोटाले और 'शुगर डैडी' के तौर पर उनकी शोहरत उनसे पहले दिल्ली के सियासी गलियारों में पहुंच चुकी है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story