×

UP के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जावेद अख्तर का निधन, नोएडा में चल रहा था इलाज

कोरोना से पीड़ित यूपी कैडर के आईपीएस अफसर जावेद अख्तर का निधन हो गया है। उनका इलाज मैक्स हॉस्पिटल नोएडा में चल रहा था।

Shreedhar Agnihotri
Reporter Shreedhar AgnihotriPublished By Suman Mishra
Published on: 14 May 2021 11:47 AM IST (Updated on: 14 May 2021 11:50 AM IST)
आईपीएस अधिकारी जावेद अख्तर का निधन
X

आईपीएस अधिकारी जावेद अख्तर का निधन

नोएडा: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जावेद अख्तर ( IPS Javed Akhtar) का निधन हो गया है। वह नोएडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां पर उनका इलाज चल रहा था । आपको बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जावेद अख्तर का जुलाई 2021 में ही रिटायरमेंट था और वह फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। वहां पर उन्हें होमगार्ड सिविल डिफेंस और फायर सर्विस के डीजी पद पर तैनाती मिली थी।

यूपी कैडर के इस आईपीएस अफसर जावेद अख्तर को 2019 में एक और आईपीएस अफसर नासिर कमाल के साथ केंद्र सरकार में डायरेक्टर जनरल पद के लिए नामित किया गया था।आईपीएस अफसर जावेद अख्तर 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story