TRENDING TAGS :
नहीं रहे चचा रजनीकर, पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति
वरिष्ठ पत्रकार अशोक रजनीकर का आज सुबह सात बजे निधन हो गया वह लगभग अस्सी वर्ष के थे। उनके परिवार में एक पुत्र व पत्नी हैं। श्री अशोक रजनीकर को प्यार से उनके साथी चचा रजनीकर कहा करते थे। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे
लखनऊ:वरिष्ठ पत्रकार अशोक रजनीकर का आज सुबह सात बजे निधन हो गया वह लगभग अस्सी वर्ष के थे। उनके परिवार में एक पुत्र व पत्नी हैं। श्री अशोक रजनीकर को प्यार से उनके साथी चचा रजनीकर कहा करते थे। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
अर्थराइटिस का उनके शरीर पर बहुत गहरा असर हुआ था जिसके चलते वह पिछले एक दशक से बिस्तर पर थे। वह राष्ट्रीय सहारा की शुरुआत कराने वाले लोगों में थे तथा सेवानिवृत्त होने के बाद भी वह राष्ट्रीय सहारा से लंबे समय तक जुड़े रहे। उनके निधन से पत्रकारिता की जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।
श्री अशोक रजनीकर दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, प्रदीप आदि अखबारों से जुड़े रहे।उनके पुत्र रेहान ने बताया कि रजनीकरजी ने काफी समय पहले ही अपना देहदान मेडिकल कालेज को कर दिया था इसलिए उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज को सुपुर्द कर दिया जाएगा।