TRENDING TAGS :
वरिष्ठ पत्रकार रतिभान ने CM योगी को भेंट की अपनी पुस्तक 'तीर्थराज प्रयाग'
लखनऊ : वरिष्ठ पत्रकार रतिभान त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी पंचम तल) में मुलाकात की और उन्हें अपनी पुस्तक तीर्थराज प्रयाग भेंट की। पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने जिज्ञासावश पूछा कि इसमें द्वादश माधव का जिक्र है कि नहीं, जबाब में वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रयागराज के बारे आपकी जो भी जिज्ञासा होगी, इस पुस्तक में वह सब कुछ है।
सामान्य शिष्टाचार के बाद रतिभान त्रिपाठी ने सीएम योगी से इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कराने का अपना पुराना आग्रह दोहराया। उनका जबाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने मेरे आवास में एक मुलाकात में यह मुद्दा उठाया था। मैंने तभी आपसे कहा था कि नामकरण करेंगे। वह समय जल्द आने वाला है। आप निश्चिंत रहें। हम प्रयागराज की गरिमा के अनुरूप वहां का विकास करा रहे हैं। कुंभ तक प्रयागराज का वह भव्य स्वरूप आपको देखने को मिलेगा। इस मौके पर उपस्थित उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।
पुस्तक में प्रयाग से जुड़ी तमाम जानकारी मौजूद है।